राष्ट्रपति पद के लिए लड़ाई जारी रखूंगा : ट्रंप

By भाषा | Updated: January 5, 2021 15:08 IST2021-01-05T15:08:29+5:302021-01-05T15:08:29+5:30

Will continue the fight for the presidency: Trump | राष्ट्रपति पद के लिए लड़ाई जारी रखूंगा : ट्रंप

राष्ट्रपति पद के लिए लड़ाई जारी रखूंगा : ट्रंप

डाल्टन (अमेरिका), पांच जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए 'जी-जान से लड़ाई' लड़ते रहेंगे। उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों से भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को पलटने के लिए प्रयास करने को कहा है।

इस सप्ताह संसद की बैठक होगी जिसमें इलेक्टोरल कॉलेज वोट के नतीजों की पुष्टि की जाएगी।

ट्रंप समर्थकों ने सोमवार रात को जॉर्जिया में रैली निकाली। ट्रंप ने समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस नहीं पहुंचने वाले हैं।’’

ट्रंप ने कहा कि उनकी यात्रा का मकसद संसद की बैठक से पहले रिपब्लिकन सांसदों का उत्साह बढ़ाना है, लेकिन अपने संबोधन में अधिकतर समय उन्होंने चुनाव पर ही चर्चा की और कहा कि ‘‘जीत हमारी हुई है।’’

इससे पहले ट्रंप ने वाशिंगटन में रिपब्लिकन सांसदों से जोर दिया कि वे बुधवार को होने वाले संसद के संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराएं। संसद के सत्र में जो बाइडन के जीत की पुष्टि की जानी है।

हालांकि ट्रंप के इस अड़ियल रुख पर कई लोग विरोध जता चुके हैं। अमेरिका के 10 जीवित पूर्व रक्षा मंत्रियों ने एक लेख में लिखा, ‘‘नतीजों पर सवाल खड़ा करने का समय खत्म हो गया है।’’

जॉर्जिया में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि बुधवार को संसद में हमारा दिन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will continue the fight for the presidency: Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे