डब्ल्यूएचओ: हफ्तों के बाद यूरोप में कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों में कमी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:52 IST2021-12-08T19:52:14+5:302021-12-08T19:52:14+5:30

WHO: Weekly decline in COVID-19 cases in Europe after weeks | डब्ल्यूएचओ: हफ्तों के बाद यूरोप में कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों में कमी

डब्ल्यूएचओ: हफ्तों के बाद यूरोप में कोविड-19 के साप्ताहिक मामलों में कमी

जिनेवा, आठ दिसंबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोपीय क्षेत्र ने लगातार कई हफ्तों की बढ़ोतरी के बाद पिछले हफ्ते कोविड-19 के मामलों और उससे होने वाली मौतों में मामूली कमी दर्ज की है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने ‘यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल’ के आंकड़ों का भी संज्ञान लिया, जिसमें दिखाया गया है कि सोमवार तक यूरोपीय संघ के 18 देशों में पहचाने गए कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के सभी 212 पुष्ट मामले ‘एसिंप्टोमेटिक’ थे।

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में उसकी समझ “विकसित होती रहेगी” क्योंकि इसके प्रभाव के बारे में अधिक आंकड़े आ रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार देर रात जारी अपनी साप्ताहिक महामारी विज्ञान विज्ञप्ति में कहा कि उसके 53 देशों के यूरोपीय क्षेत्र में नए मामलों की साप्ताहिक संख्या दो प्रतिशत गिर गई और पिछले सप्ताह की तुलना में 26 लाख से अधिक नए मामले सामने आए - यह संख्या जर्मनी और ब्रिटेन में सबसे अधिक थी जबकि महामारी से 29,000 और मरीजों की मौत हुई जो इस अवधि में पिछले सप्ताह हुई मौतों की तुलना में तीन प्रतिशत कम है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यूरोप में मामलों की संख्या अक्टूबर के मध्य से ही बढ़ रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO: Weekly decline in COVID-19 cases in Europe after weeks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे