WHO प्रमुख ने इस्तीफे की मांग को किया नजरअंदाज, कहा- उम्मीद है अमेरिका आर्थिक मदद पर रोक के फैसले पर करेगा पुनर्विचार

By भाषा | Updated: April 23, 2020 10:54 IST2020-04-23T10:46:23+5:302020-04-23T10:54:44+5:30

कुछ अमेरिकी सांसदों की ओर से हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख से उनके इस्तीफे की मांग की गई है, जिसे उन्होंने नजरअंदाज करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका उनकी एजेंसी के वित्त पोषण पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करेगा।

WHO chief rejects demand for resignation, appeals to US for financial help amidst coronavirus | WHO प्रमुख ने इस्तीफे की मांग को किया नजरअंदाज, कहा- उम्मीद है अमेरिका आर्थिक मदद पर रोक के फैसले पर करेगा पुनर्विचार

WHO प्रमुख ने इस्तीफे की मांग की खारिज, अमेरिका से वित्तीय मदद की अपील की! (फाइल फोटो)

HighlightsWHO महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस को उम्मीद है कि अमेरिका यह मानता है कि एजेंसी में निवेश वैश्विक महामारी के बीच दूसरों की मदद के लिए महत्वपूर्ण हैडोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते WHO को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली धनराशि पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की थी

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कुछ अमेरिकी सांसदों की ओर से उनके इस्तीफे की मांग को नजरअंदाज करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका उनकी एजेंसी के वित्त पोषण पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करेगा और उन्होंने 'लोगों की जान बचाने' के लिए काम करते रहने का आह्वान किया। 

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका यह मानता है कि एजेंसी में निवेश वैश्विक महामारी के बीच 'न केवल दूसरों की मदद के लिए बल्कि अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को अमेरिका की ओर से दिए जाने वाली धनराशि पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की थी। 

उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सही से कदम नहीं उठाने और दूसरे देशों की करतूतों पर पर्दा डालने का आरोप लगाया था। अमेरिका हर साल डब्ल्यूएचओ को लाखों डॉलर की धनराशि देता है।

प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सांसदों के एक समूह ने पिछले हफ्ते सुझाव दिया था कि ट्रंप को टेड्रोस के इस्तीफा देने तक एजेंसी को धनराशि नहीं देनी चाहिए। टेड्रोस ने कहा, 'मैं दिन और रात काम करता रहूंगा क्योंकि असल में यह सेवा का काम है और मुझ पर लोगों की जानों को बचाने की जिम्मेदारी है।'

English summary :
Head of World Health Organisation (WHO) shared demanding of his resignation by some US lawmakers'. He said that," I hoped the US would reconsider his agency's decision to withhold funding.


Web Title: WHO chief rejects demand for resignation, appeals to US for financial help amidst coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे