डब्ल्यूएचओ ने आपात इस्तेमाल के लिए चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:08 IST2021-06-01T23:08:35+5:302021-06-01T23:08:35+5:30

WHO approves China's second vaccine for emergency use | डब्ल्यूएचओ ने आपात इस्तेमाल के लिए चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी

डब्ल्यूएचओ ने आपात इस्तेमाल के लिए चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग/जिनेवा, एक जून विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के दूसरे कोविड-19 टीके ‘सिनोवैक’ को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ ने आज आपात इस्तेमाल के लिए सिनोवैक-कोरोनावैक कोविड-19 टीके को मंजूरी दी। देशों, खरीद एजेंसियों और समुदायों को यह आश्वासन दिया गया है कि यह टीका सुरक्षा, प्रभाव और निर्माण के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है।’’

बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक द्वारा यह टीका बनाया गया है।

डब्ल्यूएचओ के सहायक-महानिदेशक डॉ मारियांजेला सिमाओ ने कहा, ‘‘ दुनिया को कई कोविड-19 टीकों की सख्त जरूरत है। हम निर्माताओं से कोवैक्स कार्यक्रम में भाग लेने, अपने ज्ञान और आंकड़े को साझा करने और महामारी को नियंत्रण में लाने में योगदान करने का आग्रह करते हैं।’’

डब्ल्यूएचओ ने सात मई को आपात इस्तेमाल के लिए चीन के सिनोफार्म कोविड-19 टीके को सशर्त मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO approves China's second vaccine for emergency use

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे