रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान- यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने के लिए पुतिन को मना सकते हैं पीएम मोदी
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 11, 2023 11:29 IST2023-02-11T09:27:06+5:302023-02-11T11:29:13+5:30
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या पीएम मोदी के लिए यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने में बहुत देर हो चुकी है।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान- यूक्रेन में शत्रुता समाप्त करने के लिए पुतिन को मना सकते हैं पीएम मोदी
न्यूयॉर्क: व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके। किर्बी ने ये जवाब यह पूछे जाने पर दिया कि क्या यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत देर हो चुकी है। किर्बी ने शुक्रवार को कहा, "मैं पीएम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को बोलने दूंगा कि वह जो भी प्रयास करने को तैयार हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके। मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है। मुझे लगता है कि इसके लिए अभी भी समय है। पीएम मोदी मना सकते हैं; वो जो भी प्रयास करने के लिए तैयार हैं, मैं पीएम मोदी को बोलने दूंगा। अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके।"
The single person responsible for what Ukrainian people are going through is Vladimir Putin and he could stop it right now. Instead, he's firing cruise missiles into energy and power infrastructure and trying to knock out the lights and knock out the heat: US NSC spox John Kirby pic.twitter.com/jb1iWUzpeT
— ANI (@ANI) February 10, 2023
किर्बी ने कहा कि हमें लगता है कि युद्ध आज समाप्त हो सकता है...आज समाप्त होना चाहिए। यूक्रेन के लोग जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसके लिए एकमात्र जिम्मेदार व्लादिमिर पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं। इसके बजाय वह क्रूज मिसाइलों को ऊर्जा और बिजली के बुनियादी ढांचे में दाग रहे हैं और रोशनी को खत्म करने और गर्मी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यूक्रेनी लोग पहले से कहीं ज्यादा पीड़ित हों।
किर्बी ने आगे कहा, "जब राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बातचीत करने का समय निर्धारित करें और वह एकमात्र ऐसा व्यक्ति हो जो यह दृढ़ संकल्प कर सकता है, तो वह इसे सबसे मजबूत हाथ से कर सकता है।" रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार बात कर चुके हैं।