Pakistan Ballistic Missile: कैसे पाकिस्तान का अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल से अमेरिका को खतरा?, ‘व्हाइट हाउस’ अधिकारी ने कहा- दक्षिण एशिया सहित कई देश चपेट में...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2024 12:09 IST2024-12-20T12:08:31+5:302024-12-20T12:09:24+5:30

Pakistan Ballistic Missile: ‘व्हाइट हाउस’ के शीर्ष अधिकारी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगाया है।

White House Official Explains Why Pakistan's Ballistic Missile How threat America Many countries including South Asia vulnerable Fundamentally Focused US | Pakistan Ballistic Missile: कैसे पाकिस्तान का अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल से अमेरिका को खतरा?, ‘व्हाइट हाउस’ अधिकारी ने कहा- दक्षिण एशिया सहित कई देश चपेट में...

सांकेतिक फोटो

Highlightsबैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा है।गैर-पाकिस्तानी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।पाकिस्तान के किसी सरकारी उद्यम पर प्रतिबंध लगाया है।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक विकसित कर रहा है जिससे वह अमेरिका सहित दक्षिण एशिया के पार हमला करने में सक्षम हो जाएगा और एक प्रकार से यह बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम अमेरिका के लिए खतरा है।

‘व्हाइट हाउस’ के शीर्ष अधिकारी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगाया है।

प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने यहां कहा, ‘‘ जो बाइडन प्रशासन ने लंबी दूरी की मिसाइल प्रणालियां विकसित करने से रोक लगाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। पिछले साल के दौरान, हमने पाकिस्तान के बैलिस्टिक-मिसाइल कार्यक्रम को समर्थन देने वाली गैर-पाकिस्तानी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और कल हमने पाकिस्तान की सरकारी कंपनी ‘नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स’ के खिलाफ प्रतिबंध जारी किए, जिसके बारे में अमेरिका का मानना ​​है कि यह पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को विकसित करने और उसे तैयार करने में संलिप्त है। यह पहली बार है जब हमने पाकिस्तान के किसी सरकारी उद्यम पर प्रतिबंध लगाया है।’’

अमेरिकी ‘थिंक-टैंक’ ‘कार्नेगी एंडॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ में फाइनर ने कहा, ‘‘स्पष्ट कहें तो हम पाकिस्तान पर उसके लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाए रखेंगे, साथ ही हम अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए कूटनीतिक समाधान की तलाश भी जारी रखेंगे।’’

Web Title: White House Official Explains Why Pakistan's Ballistic Missile How threat America Many countries including South Asia vulnerable Fundamentally Focused US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे