गाजा में है मातम, चिकित्सा सहायता की आवश्यकता : डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:00 IST2021-05-21T19:00:44+5:302021-05-21T19:00:44+5:30

Weeds in Gaza, need medical help: WHO | गाजा में है मातम, चिकित्सा सहायता की आवश्यकता : डब्ल्यूएचओ

गाजा में है मातम, चिकित्सा सहायता की आवश्यकता : डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 21 मई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि फलस्तीनी क्षेत्रों में मातम की स्थिति है और वहां चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

इजराइल और गाजा के हमास उग्रवादी संगठन के बीच 11 दिन तक चली लड़ाई में कम से कम 243 फलस्तीनी मारे गए हैं।

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि हिंसा के दौरान फलस्तीनी क्षेत्रों में 8,538 लोग घायल हुए हैं और 30 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान नष्ट हुए हैं जहां चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने यह बात जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति में पश्चिम एशिया मामलों के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजो कार्बोनी ने कहा कि गाजा में सैकड़ों आयुध ऐसे पड़े हैं जो फटे नहीं हैं तथा वहां चिकित्सा आपूर्ति एक तात्कालिक आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weeds in Gaza, need medical help: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे