कराची विमान हादसा: एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत में पायलट ने कहा था इंजन हो गया फेल, सुनें आखिरी ऑडियो रिकॉर्डिंग

By सुमित राय | Updated: May 22, 2020 19:25 IST2020-05-22T19:24:32+5:302020-05-22T19:25:38+5:30

कराची में हुए विमान हादसे के पायलट सज्जाद गुल की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है, जिसमें पायलट को कहते हुए सुना जा रहा है कि इंजन फेल हो गया है।

We lost an engine, says Pakistan plane pilot told Air Traffic Controller moments before crash | कराची विमान हादसा: एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत में पायलट ने कहा था इंजन हो गया फेल, सुनें आखिरी ऑडियो रिकॉर्डिंग

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पायलट की आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है। (फोटो सोर्स- itsUmerRazaq ट्विटर)

Highlightsपीआईए विमान ए-320 PK8303 कराची हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान ए -320 PK8303 शुक्रवार को कराची हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो लाहौर से कराची जा रहा था और लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक पायलट सज्जाद गुल ने प्लेन क्रैश होने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को संपर्क किया था और इंजन फेल हो जाने की जानकारी दी थी, लेकिन लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले संपर्क टूट गया।

पायलट सज्जाद गुल की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है, जिसमें पायलट को कहते हुए सुना जा रहा है कि इंजन फेल हो गया है।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, लेकिन पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।

Geo न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार क्रैश हुए पीआईए के विमान एयरबस A-320 PK8303 में विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है और घरों में मौजूद लोगों को भी नुकसान पहुंचा है।

Web Title: We lost an engine, says Pakistan plane pilot told Air Traffic Controller moments before crash

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे