सीरिया, इराक में लाखों लोगों के सामने जल संकट: सहायता समूह

By भाषा | Published: August 23, 2021 05:22 PM2021-08-23T17:22:25+5:302021-08-23T17:22:25+5:30

Water crisis facing millions in Syria, Iraq: aid group | सीरिया, इराक में लाखों लोगों के सामने जल संकट: सहायता समूह

सीरिया, इराक में लाखों लोगों के सामने जल संकट: सहायता समूह

बेरूत, 23 अगस्त (एपी) अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने सोमवार को चेतावनी दी कि बढ़ते तापमान, बारिश की कमी और सूखे के कारण जल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बीच सीरिया और इराक में लाखों लोग पानी, बिजली और भोजन तक पहुंच समाप्त होने के खतरे का सामना कर रहे हैं। समूहों ने कहा कि वर्षों के संघर्ष और कुप्रबंधन से जूझ रहे दोनों पड़ोसी देशों को पानी की गंभीर कमी से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सूखा के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है, क्योंकि कम जल स्तर बांधों को प्रभावित करता है और फिर इससे स्वास्थ्य सुविधाओं सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रभावित होता है। दोनों देशों में 1.2 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हैं। इनमें सीरिया के 50 लाख लोग शामिल हैं जो फरात नदी पर सीधे निर्भर हैं। इराक में फरात नदी और टाइग्रिस नदी से मिलने वाले जल तक पहुंच कम होने और सूखे के कारण कम से कम 70 लाख लोगों को खतरा है। समूहों ने कहा कि लगभग 400 वर्ग किलोमीटर (154 वर्ग मील) कृषि भूमि सूखे का सामना कर रही है। करीब 30 लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति करने वाले उत्तरी सीरिया के दो बांध बंद होने के कगार पर है। चेतावनी देने वाले सहायता समूहों में शामिल ‘नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल’ के क्षेत्रीय निदेशक कार्स्टन हैनसेन ने कहा कि सैकड़ों-हजारों इराकी अब भी विस्थापित हैं और सीरिया में कई अपना जीवन बचाने के लिए अब भी पलायन कर रहे हैं, ऐसे में जल संकट ‘‘जल्द ही अभूतपूर्व तबाही बन जाएगा, जिससे विस्थापन और बढ़ेगा’’। चेतावनी देने वाले अन्य सहायता समूहों में मर्सी कॉर्प्स, डेनिश रिफ्यूजी काउंसिल, केयर इंटरनेशनल, एक्टेड और एक्शन अगेंस्ट हंगर शामिल हैं। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के लिए केयर की क्षेत्रीय प्रमुख निर्वाण शॉकी ने प्राधिकारियों और दान देने वाली सरकारों से लोगों का जीवन बचाने के लिए त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water crisis facing millions in Syria, Iraq: aid group

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे