अफगानिस्तान की स्थिति पर ‘सावधानीपूर्वक नजर’ बनाए हुए हैं : बांग्लादेश

By भाषा | Published: August 16, 2021 09:59 PM2021-08-16T21:59:57+5:302021-08-16T21:59:57+5:30

Watching Afghanistan situation 'carefully': Bangladesh | अफगानिस्तान की स्थिति पर ‘सावधानीपूर्वक नजर’ बनाए हुए हैं : बांग्लादेश

अफगानिस्तान की स्थिति पर ‘सावधानीपूर्वक नजर’ बनाए हुए हैं : बांग्लादेश

बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर ‘‘सावधानीपूर्वक नजर’’ रख रहा है, जिसका क्षेत्र पर असर होगा। इस बीच सुरक्षा विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि देश के कुछ चरमपंथी युद्ध ग्रस्त देश में तालिबान में शामिल होने का प्रयास कर सकते हैं। अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहा भीषण युद्ध रविवार को तब निर्णायक दौर में पहुंच गया जब तालिबान ने राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद चौतरफा घिर चुके राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश अफगानिस्तान में तेजी से बदलते घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है और हमारा मानना है कि इसका क्षेत्र एवं इससे बाहर भी असर पड़ेगा।’’ इसने कहा कि अफगान लोगों को खुद ही अपना भविष्य तय करना चाहिए जबकि ‘‘हम अफगानिस्तान को शांत, स्थिर, उन्नत, जिम्मेदार एवं दक्षिण एशियाई क्षेत्र एवं वैश्विक समुदाय के प्रति योगदान देने वाले सदस्य के तौर पर देखना चाहते हैं।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘लेकिन बांग्लादेश का मानना है कि उसके लोगों द्वारा चुना गया लोकतांत्रिक एवं बहुलतावादी अफगानिस्तान ही देश में स्थिरता एवं विकास की गारंटी है।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश ‘‘अफगानिस्तान के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ’’ उस देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम करके खुश होगा। साथ ही इसने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम में अफगानिस्तान से मिले अमूल्य सहयोग को याद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Watching Afghanistan situation 'carefully': Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे