Major League Soccer: 106 दिन के बाद शानदार कमबैक!, लियोनल मेस्सी ने दागे 2 गोल, इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2024 12:27 PM2024-09-15T12:27:23+5:302024-09-15T12:28:40+5:30

Major League Soccer: 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान दाएं टखने में लगी चोट के कारण एक जून के बाद पहली बार इंटर मियामी की ओर से खेल रहे थे।

watch video Major League Soccer mls 2024 Lionel Messi scored 2 goals Great comeback after 106 days  Inter Miami beat Philadelphia Union 3-1 | Major League Soccer: 106 दिन के बाद शानदार कमबैक!, लियोनल मेस्सी ने दागे 2 गोल, इंटर मियामी ने फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया

file photo

HighlightsMajor League Soccer: एल. मेस्सी ने 26वें और 30वें मिनट में गोल दागे।Major League Soccer: फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया।Major League Soccer: एकमात्र गोल मिखाइल उहरे ने दूसरे मिनट में किया।

Major League Soccer: लंबे समय बाद वापसी (लगभग 106 दिन के बाद) कर रहे स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के दो गोल की मदद से इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर में शनिवार को यहां फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-1 से हराया। अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान दाएं टखने में लगी चोट के कारण एक जून के बाद पहली बार इंटर मियामी की ओर से खेल रहे थे।

मेस्सी ने 26वें और 30वें मिनट में गोल दागे और दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में लुई सुआरेज (90 प्लस आठ मिनट) के गोल में मदद भी की। फिलाडेल्फिया यूनियन की ओर से एकमात्र गोल मिखाइल उहरे ने दूसरे मिनट में किया।

एमबाप्पे और विनिसियस के गोल से मैड्रिड ने सोसीदाद को हराया

काइलियान एमबाप्पे और विनिसियस जूनियर ने पेनल्टी को गोल में बदला जिससे रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयाल सोसीदाद को 2-0 से हराया। सर्जियो गोमेज के हैंडबॉल करने के बाद मैड्रिड को पेनल्टी मिली जिसे विनिसियस ने 58वें मिनट में गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

मैड्रिड को सोसीदाद के डिफेंडर जॉन अरामबुरु के फाउल पर 75वें मिनट में एक और पेनल्टी मिली जिसे एमबाप्पे ने गोल में बदलकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। दिन के अन्य मुकाबालों में सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराया जबकि इस्पानयोल ने अलावेस को 3-2 से शिकस्त दी। विलारीयाल ने मालोर्का को 2-1 से हराया।

Web Title: watch video Major League Soccer mls 2024 Lionel Messi scored 2 goals Great comeback after 106 days  Inter Miami beat Philadelphia Union 3-1

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे