Watch: न्यूयॉर्क में यहूदी छात्रों पर हमला, पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने कुचलने के लिए दौड़ाई गाड़ी, जान बचाते दिखें छात्र

By अंजली चौहान | Updated: May 30, 2024 15:56 IST2024-05-30T15:54:42+5:302024-05-30T15:56:42+5:30

Viral Video: घटना का एक वीडियो 'एक्स' पर भी पोस्ट किया गया था, जिसमें ड्राइवर को ब्रुकलिन में मेसिव्टा नाच्लास याकोव स्कूल के बाहर यहूदी छात्रों और एक रब्बी को कुचलने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है।

Watch video Attack on Jewish students in New York Pakistani cab driver ran the car over the students were seen saving their lives | Watch: न्यूयॉर्क में यहूदी छात्रों पर हमला, पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने कुचलने के लिए दौड़ाई गाड़ी, जान बचाते दिखें छात्र

Watch: न्यूयॉर्क में यहूदी छात्रों पर हमला, पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने कुचलने के लिए दौड़ाई गाड़ी, जान बचाते दिखें छात्र

Viral Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कैब ड्राइवर तेजी से गाड़ी भगाता दिख रहा है जो स्कूल के बाहर छात्रों को कुचलने की कोशिश में है। इस दौरान छात्र अपनी जान बचा कर यहां-वहां भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं, वीडियो को देकर दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर पाकिस्तानी शख्स है जो यहूदी छात्रों को मारना चाहता है। 

बुधवार को ब्रुकलिन यहूदी स्कूल के बाहर आरोपी 58 वर्षीय असगर अली ने कैब से लोगों को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी कहते हुए सुनाई दे रहा कि "मैं सभी यहूदियों को मार डालूंगा।"

एक वीडियो में दिखाया गया है कि ड्राइवर यहूदी छात्रों की ओर मुड़ता है जो लगभग 11:25 बजे कैनारसी में एक येशिवा के आसपास एकत्र हुए थे, अपने इंजन को तेज करता है और फुटपाथ पर चढ़ता है, जैसा कि द न्यू यॉर्क पोस्ट द्वारा रिपोर्ट की गई फ्लैटबश शोमरिम सुरक्षा गश्ती द्वारा प्रदान किए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है। पीड़ित इमारत के अंदर भागने में सफल रहे और कथित तौर पर हमले में कोई घायल नहीं हुआ। 

घटना का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। जिसमें ड्राइवर ब्रुकलिन में मेसिव्टा नचलास याकोव स्कूल के बाहर यहूदी छात्रों और एक रब्बी को कुचलने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। बताया जाता है कि अली को मानसिक बीमारी का इतिहास है। पोस्ट के अनुसार, जासूसों ने NYPD के घृणा अपराध टास्क फोर्स द्वारा की जा रही जांच के तहत बुधवार रात को ड्राइवर से पूछताछ की। अली पर घृणा अपराध, हत्या का प्रयास और हमला सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों का आरोप है। पोस्ट के अनुसार, पुलिस को बुधवार रात को इंटरनेट पर उसके चरमपंथी संगठनों से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला और उन्हें नहीं लगता कि हमला आतंकवाद से प्रेरित था।

पुलिस ने घटना में पांच पीड़ितों की पहचान की है। इनमें से तीन 18 साल के युवक, एक 41 और 44 साल के शख्स शामिल हैं। असगर अली से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि, अमेरिका में ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी यहूदियों के खिलाफ कई ऐसे घृणा अपराध देखने को मिले हैं।  

Web Title: Watch video Attack on Jewish students in New York Pakistani cab driver ran the car over the students were seen saving their lives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे