वाशिंगटन: स्टेडिम कर्मचारी कोरोना वारयस टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव, सिएटल फुटबॉल खेल में था कार्यरत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2020 20:04 IST2020-03-06T19:57:48+5:302020-03-06T20:04:26+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला जनवरी में सामने आया था जबकि 29 फरवरी को देश में इससे पहली मौत हुई थी।

Washington: Stadium employee found positive in Corona Virus test, was employed in XFL football game | वाशिंगटन: स्टेडिम कर्मचारी कोरोना वारयस टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव, सिएटल फुटबॉल खेल में था कार्यरत

कोरोना वायरस

Highlightsसिएटल की अमेजॉन, फेसबुक और गूगल जैसी तकनीकी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सुदूर क्षेत्र से ही काम करने को कहा है। 22 फरवरी को सेंचुरीलिंक मैदान में सिएटल ड्रैगन और डलास रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान कर्मचारी कार्यरत था।  

वाशिंगटन: सिएटल XFL  फुटबॉल खेल में काम करने वाले एक स्टेडियम कर्मचारी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यह कर्मचारी स्टेडियम में पार्ट टाइम के लिए काम करता था। सीएनएन ने किंग काउंटी के हेल्थ अधिकारियों के हवाले से बताया कि 22 फरवरी को सेंचुरीलिंक मैदान में सिएटल ड्रैगन और डलास रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान कर्मचारी कार्यरत था।  

वहीं, अमेरिका के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने और मौत का आंकड़ा 12 पहुंचने के बाद अमेरिकी संसद ने इस विषाणु से लड़ने के लिए 8.3 अरब डॉलर का आपातकालीन 'व्यय विधेयक' पारित किया है।

प्रतिनिधि सभा से इस विधेयक के पारित हो जाने के एक दिन बाद सीनेट में दोनों दलों ने इसे पूरी तरह समर्थन दिया है। ऐसे में अब यह विधेयक तुरंत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजा जा सकता है। डेमोक्रेट सीनेटर पेट्रिक लीह ने कहा, ''अमेरिकी नागरिक अपने नेतृत्व की ओर ताक रहे हैं। वह इस बात का आश्वसन चाहते हैं कि सरकार उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का जिम्मे के लिए तैयार रहे।'' यह राशि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रारंभ में अनुरोध की गई 2.5 अरब डॉलर की राशि से काफी ज्यादा है। हालांकि, ट्रंप ने बाद में कहा था कि वह इससे अधिक राशि स्वीकार करने को तैयार हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला जनवरी में सामने आया था जबकि 29 फरवरी को देश में इससे पहली मौत हुई थी। अब इस विषाणु से मौत का आंकड़ा बढकर 12 तक पहुंच चुका है और यह कम से कम 15 प्रांतों में फैल चुका है।

करीब 180 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इस बीच, सिएटल की अमेजॉन, फेसबुक और गूगल जैसी तकनीकी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सुदूर क्षेत्र से ही काम करने को कहा है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि 'कुछ दिनों' के भीतर देश भर में करीब 12 लाख टेस्ट किट वितरित की जाएंगी जबकि अगले हफ्ते के अंत तक 40 लाख और किट वितरित की जाएंगी।

Web Title: Washington: Stadium employee found positive in Corona Virus test, was employed in XFL football game

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे