क्या राष्ट्रपति मैक्रों का फोन जासूसों के निशाने पर था? फ्रांस करेगा जांच

By भाषा | Updated: July 29, 2021 01:02 IST2021-07-29T01:02:15+5:302021-07-29T01:02:15+5:30

Was President Macron's phone the target of spies? France will investigate | क्या राष्ट्रपति मैक्रों का फोन जासूसों के निशाने पर था? फ्रांस करेगा जांच

क्या राष्ट्रपति मैक्रों का फोन जासूसों के निशाने पर था? फ्रांस करेगा जांच

पेरिस, 28 जुलाई (एपी) फ्रांसीसी जांचकर्ता राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और सरकार के अन्य अधिकारियों के फोन की संभावित जासूसी के मामले की जांच करेंगे।

इसी कड़ी में फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले अपने इजराइली समकक्ष बेन्नी गैंट्स के साथ पेरिस में बुधवार को हुई बैठक में जानना चाहा कि क्या इजराइल को स्पाईवेयर कंपनी एनएसओ के ग्राहकों के बारे में जानकारी थी जिन्होंने संभवत: मैक्रों और फ्रांसीसी सरकार के अन्य अधिकारियों के मोबाइल फोन की जासूसी की।

फ्रांसीसी सरकार के प्रवक्ता गैब्रियल अट्टल ने कहा कि पार्ले जानना चाहती थीं कि ऐसे ‘दुरुपयोग’ को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस वर्ष 2019 में मैक्रों और सरकार के सदस्यों को मोरोक्को की अज्ञात सुरक्षा सेवा द्वारा एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर निशाना बनाने के संभावित मामले की तह में जाने की कोशिश कर रहा है।

मोरक्को ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Was President Macron's phone the target of spies? France will investigate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे