'ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए दिए थे 82 लाख'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 13, 2018 15:29 IST2018-01-13T15:26:16+5:302018-01-13T15:29:17+5:30

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को बराक ओबामा की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।

The Wall Street Journals Claimed Donald Trump Paid Porn Star stormy daniels to Keep Silent on Their Sexual Relation before presidential Election | 'ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए दिए थे 82 लाख'

'ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए दिए थे 82 लाख'

अमेरिकी अखबार द वाल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को एक लाख तीस हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) रुपये दिए थे ताकि वो इस बात को सार्वजनिक न करे कि ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलैरी क्लिंटन को हराया था। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर 2016 में हुए थे। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को बराक ओबामा की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने वकील मिशेल कोहेन के माध्यम से कथित तौर पर साल 2006 में स्टीफैनी क्लीफोर्ड नामक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे दिलवाए थे। स्टीफैनी क्लीफोर्ड का प्रोफेशनल नाम स्टॉर्मी डेनियल्स है। 

 इस सौदे के एक साल पहले ही ट्रंप ने मेलेनिया ट्रंप से शादी की थी। मेलेनिया उनकी तीसरी पत्नी हैं। अखबार ने दावा किया है कि ट्रंप के वकील ने लॉस एंजेलेस के सिटी नेशनल बैंक के एक खाते में क्लाइंट-ट्रस्ट खाते के माध्यम से जमा करवाए थे। 

लोकमत न्यूज ने द वाल स्ट्रीट जर्नल के इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है। 


कोहेन ने अमेरिका अखबार वाशिंगटन पोस्ट को दी गयी प्रतिक्रिया में कहा है कि ये अफवाह साल 2011 से ही बार-बार फैलायी जाती रही है और ट्रंप इनसे इनकार करते रहे हैं। 

कोहेन ने कहा कि के ये डोनाल्ड ट्रंप के बारे में किए गये ये दावे पूरी तरह गलत हैं। कोहेन ने एक बयान भी जारी किया जिस पर स्टॉर्मी डेनियल्स के दस्तखत हैं। इस बयान में कहा गया है, "मेरा यकीन कीजिए अगर सचमुच मेरा डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई रिश्ता होता तो आप इसके बारे में अखबार में नहीं मेरी किताब में पढ़ते।"

वाशिंगटन पोस्ट ने जब डेनियल्स से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन और ईमेल का जवाब नहीं मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसी खबरें चुनाव से पहले भी आयी थीं और उनका पुरजोर तरीके से पहले ही खंडन किया जा चुका है। 

वाल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि 2016 में नेशनल एन्क्वायरर नामक पत्रिका ने प्लेब्वॉय मॉडल कैरेन मैडगल को ट्रंप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए एक लाख 50 हजार डॉलर (95 लाख रुपये) दिए थे। हालांकि पत्रिका ने वो रिपोर्ट नहीं प्रकाशित की। 

Web Title: The Wall Street Journals Claimed Donald Trump Paid Porn Star stormy daniels to Keep Silent on Their Sexual Relation before presidential Election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे