वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : क्रिश्चियन मिशेल के परिवर ने ब्रिटेन सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई

By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:16 IST2021-06-04T00:16:31+5:302021-06-04T00:16:31+5:30

VVIP chopper scam: Christian Michel's family seeks UK government's intervention | वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : क्रिश्चियन मिशेल के परिवर ने ब्रिटेन सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : क्रिश्चियन मिशेल के परिवर ने ब्रिटेन सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन जून वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद क्रिश्चियन मिशेल के ब्रिटेन और फ्रांस में रह रहे परिवार ने भारत में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हालात के मद्देनजर आरोपी के स्वास्थ्य को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और ब्रिटेन सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

ब्रिटिश बिचौलिये मिशेल के बेटे एलरिक और एलोइस मिशेल ने कहा कि वे भारत की जेलों में कोविड-19 के मामलों और अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित है जिन्हें गुर्दे में पथरी की शिकायत है।

विवादित हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कराकर भारत लाया गया था।

लंदन स्थित ग्यूरनिका 37 इंटरनेशनल जस्टिस चैंबर्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में 26 वर्षीय एलरिक ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत मुश्किल है, खासतौर पर 17 वर्षीय हमारी बहन के लिए। हम कोविड-19 के मद्देनजर अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।’’

गौरतलब है कि मिशेल अगस्तावेस्टलैंड कंपनी में परामर्शदाता के तौर पर काम करता था। उसपर आरोप है कि उसने 2010 में 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा प्राप्त करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VVIP chopper scam: Christian Michel's family seeks UK government's intervention

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे