साइप्रस में संसदीय चुनाव के लिये मतदान, छोटे दलों को बढ़त मिलने की संभावना

By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:47 IST2021-05-30T20:47:26+5:302021-05-30T20:47:26+5:30

Voting for parliamentary elections in Cyprus, smaller parties likely to get an edge | साइप्रस में संसदीय चुनाव के लिये मतदान, छोटे दलों को बढ़त मिलने की संभावना

साइप्रस में संसदीय चुनाव के लिये मतदान, छोटे दलों को बढ़त मिलने की संभावना

निकोशिया, 30 मई (एपी) साइप्रस में रविवार को संसदीय चुनाव के लिये मतदान हुआ, जिसमें छोटे दलों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ओपिनियन पोल के अनुसार मतदाताओं ने विकल्प के रूप में छोटी पार्टियों के पक्ष में काफी मतदान किया है। ऐसे में देश की दो प्रमुख पार्टियों को सरकार गठन के लिये इन दलों के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है।

साइप्रस की 56 सदस्यीय संसद के लिये हुए चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 5 लाख 58 हजार थी। इस चुनाव में 21 राजनीतिक दलों ने अपनी किस्मत आजमाई।

चुनाव में जिन दलों के बढ़त हासिल करने की संभावना जतायी जा रही है, उनमें धुर-दक्षिणपंथी ईएलएएम शामिल है, जिसने पांच साल पहले हुए चुनाव में अपने प्रदर्शन से लोगों को चौंका दिया था।

छोटे दलों ने मध्य-दक्षिणपंथी रूझान वाली, देश की सबसे बड़ी पार्टी डीआईएसवाई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मतदाताओं से उसे वोट नहीं देने की अपील की थी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी वामपंथी रूझान वाली एकेईएल है, जिसका समर्थन घटने की भी संभावना जतायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting for parliamentary elections in Cyprus, smaller parties likely to get an edge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे