कोसोवो में महामारी के बीच मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया
By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:56 IST2021-02-14T18:56:04+5:302021-02-14T18:56:04+5:30

कोसोवो में महामारी के बीच मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया
प्रिस्टीना, 14 फरवरी (एपी) कोविड-19 महामारी और जबरदस्त ठंड के बीच रविवार को कोसोवो के मतदाताओं ने नई संसद के चुनाव के लिए मतदान किया।
इस देश के करीब 18 लाख मतदाताओं द्वारा रविवार को 2,400 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, विदेशों में रहने वाले कोसोवा के नागरिक भी डाकपत्र के जरिए मतदान कर सकते हैं।
नई संसद के लिए 120 सांसदों का चुनाव होना है। चुनाव में 28 राजनीति दलों के 1,000 से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं।
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए मोबाइल मतदान दलों का गठन किया गया है ताकि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
मतदाता सुबह शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान एवं बर्फबारी के बीच वोट देने पहुंचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।