Russia-Ukraine War: यूक्रेन को हथियार और उपकरण भेज रहा फ्रांस, जेलेंस्की ने ट्वीट कर दी जानकारी
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 26, 2022 14:52 IST2022-02-26T13:28:24+5:302022-02-26T14:52:33+5:30
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बात हुई है और यूक्रेन के सहयोगी हथियार और उपकरण भेज रहे हैं। युद्ध विरोधी गठबंधन काम कर रहा है।

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को हथियार और उपकरण भेज रहा फ्रांस, जेलेंस्की ने ट्वीट कर दी जानकारी
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर पूरी दुनिया पैनी नजर रखे हुए है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की देश में युद्ध से संबंधित हर घटना के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बात हुई है। जेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए बताया, "हमारे सहयोगी हथियार और उपकरण यूक्रेन भेज रहे हैं। युद्ध विरोधी गठबंधन काम कर रहा है।"
#UkraineRussianCrisis Ukraine President spoke with
— ANI (@ANI) February 26, 2022
France President Emmanuel Macron, tweets, "Weapons and equipment from our partners are on the way to Ukraine. The anti-war coalition is working." pic.twitter.com/dJE6FRWkvr
बता दें कि जेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने देशवासियों से मजबूती के साथ डेट रहने की अपील भी की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि लड़ाई अभी जारी है और यह यूक्रेन का भविष्य निर्धारित करेगी। मालूम हो, अमेरिका ने जेलेंस्की को यूक्रेन की राजधानी कीव से निकलने को कहा था। हालांकि, जेलेंस्की ने इससे इनकार कर दिया। वहीं, रूस-यूक्रेन की वजह से अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
फिलहाल, वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की अपील की है और एक अस्पष्ट बयान में चेतावनी दी कि कई शहरों पर हमला हो रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, "आज रात हमें मजबूती के साथ डटे रहना होगा। आज ही यूक्रेन का भविष्य निर्धारित होगा।" बता दें कि कीव में रूसी सेना की ओर से किए गए हमलों में अपार्टमेंट की इमारत और पुलों और स्कूलों को भारी क्षति हुई है। इसके साथ ही ये भी संकेत मिल रहे हैं कि रूस यूक्रेन की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने (अपदस्थ करना) की कोशिश कर सकता है।