लाइव न्यूज़ :

रूस: व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दावा को किया खारिज, कहा- 'अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनाती जैसी कोई बात नहीं'

By आकाश चौरसिया | Updated: February 21, 2024 13:47 IST

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिका के दावा को खारिज करते हुए कहा कि रूस पहले से ही स्पेस में किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर वेपन की तैनाती के विरुद्ध है और इसे लेकर रूस कभी सपोर्ट नहीं करता। उनके इस बात पर रूस के रक्षा मंत्री ने सहमति जताते हुए किसी भी परमाणु हथियार के विकास को लेकर इनकार किया।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दावे को खारिज कियापुतिन ने कहा अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करना, जैसा कुछ भी नहीं हैरूस के राष्ट्रपति ने कहा कि वो तो इसके खिलाफ हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिका के दावा को खारिज करते हुए कहा कि रूस पहले से ही स्पेस में किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर वेपन की तैनाती के विरुद्ध है और इसे लेकर रूस कभी सपोर्ट नहीं करता। उनके इस बात पर रूस के रक्षा मंत्री ने सहमति जताते हुए किसी भी परमाणु हथियार के विकास को लेकर इनकार किया। हालांकि, अमेरिका की ओर से दावा किया गया था रूस ने अंतरिक्ष से मार करने वाले एंटी-सैटेलाइट परमाणु हथियार को स्थापित कर तैनात कर सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे सैन्य संचार से मिलने वाली जानकारी और फोन के सिग्नल में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से कहा, "हमारी स्थिति स्पष्ट और पारदर्शी है, हम हमेशा अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की तैनाती के स्पष्ट रूप से खिलाफ रहे हैं और अब भी इसके खिलाफ हैं।"

पुतन ने कहा, हमने इससे जुड़े समझौते का अनुपालन करते हुए ऐसे किसी भी बात का समर्थन नहीं किया है, लेकिन इससे जुड़े किसी भी प्रस्ताव को मजबूत बनाने की कोशिश की है। पुतिन ने अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा कि रूस की अंतरिक्ष में किसी भी तरह की गतिविधि उन्हीं देशों की तरह रहती है, जैसे कि अमेरिका मानता है। 

वाशिंगटन का मानना है कि मॉस्को एंटी-सैटेलाइट परमाणु हथियार को लेकर ऐसा कुछ हथियार विकसित कर रहा है। इस बात को व्हाइट हाउस से जुड़े प्रवक्ता ने अपने कमेंट में कही, उन्होंने आगे ये भी कहा था कि इसके चलते यह ऑउटर स्पेस संधि का उल्लंघन है।

1967 की संधि1967 की संधि हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका भी हैं। इसमें कहा गया कि पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में परमाणु हथियार या किसी अन्य प्रकार के सामूहिक विनाश वाले परमाणु हथियार या किसी भी अन्य हथियार के विकास को रोकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिकी खुफिया जानकारी रूस के अंतरिक्ष-आधारित एंटी-सैटेलाइट परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयासों से संबंधित थी। 

टॅग्स :रूसअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए