म्यांमा में सैन्य विमान हादसे का शिकार, वरिष्ठ भिक्षु समेत 12 की मौत

By भाषा | Updated: June 10, 2021 17:07 IST2021-06-10T17:07:55+5:302021-06-10T17:07:55+5:30

Victims of military plane crash in Myanmar, 12 including senior monk killed | म्यांमा में सैन्य विमान हादसे का शिकार, वरिष्ठ भिक्षु समेत 12 की मौत

म्यांमा में सैन्य विमान हादसे का शिकार, वरिष्ठ भिक्षु समेत 12 की मौत

बैंकॉक, 10 जून (एपी) म्यांमा की सेना का एक विमान बृहस्पतिवार को देश के मध्य मांडले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक प्रसिद्ध वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सेना द्वारा संचालित म्यावाडी टीवी ने कहा कि विमान राजधानी नेपीता से प्यिन ऊ ल्विन जा रहा था। घटना में दो लोग बच गए, जिसमें एक लड़का शामिल हैं।

अस्पताल ले जाया गया दूसरा व्यक्ति सेना का सदस्य था, लेकिन कई अन्य अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया कि बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान दो भिक्षुओं और छह भक्तों के अलावा छह सैन्य कर्मियों को एक नए मठ की नींव रखने के लिए एक समारोह के लिए प्यिन ऊ ल्विन ले जा रहा था।

म्यावाडी टीवी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब विमान प्यिन ऊ ल्विन अनीसाखान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। उस समय मौसम खराब था।

हादसे में मारे गए वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु, प्यिनमाना में जे कोने मठ के मठाधीश थे । माना जाता है कि वह करीब नब्बे वर्ष के थे और दो फरवरी को उन्होंने देश में इस समय सत्तारूढ़ वरिष्ठ जनरल आंग हेलेंगे की मेजबानी की थी । इसके अगले ही दिन सेना ने देश की निर्वाचित नेता आंग सान सू च्यी का तख्ता पलट करते हुए सत्ता अपने कब्जे में ले ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victims of military plane crash in Myanmar, 12 including senior monk killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे