वैटिकन ने दिवाली पर भेजा अंतरधार्मिक एकजुटता का संदेश

By भाषा | Updated: October 30, 2021 18:24 IST2021-10-30T18:24:03+5:302021-10-30T18:24:03+5:30

Vatican sends message of inter-religious solidarity on Diwali | वैटिकन ने दिवाली पर भेजा अंतरधार्मिक एकजुटता का संदेश

वैटिकन ने दिवाली पर भेजा अंतरधार्मिक एकजुटता का संदेश

वैटिकन सिटी, 30 अक्टूबर दिवाली के पहले रोमन कैथोलिक चर्च के केंद्र वैटिकन ने हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के कारण निराशा और अनिश्चितता के बीच अंतरधार्मिक एकजुटता लोगों के जीवन में प्रकाश ला सकती है।

अंतरधार्मिक संवाद के लिए ‘पोंटिफिकल काउंसिल’ ने शुक्रवार को सभी हिंदुओं को दिवाली के मौके पर बधाई संदेश दिया। इस बधाई संदेश का विषय था ‘‘ईसाई और हिंदू: एक साथ निराशा के समय में लोगों के जीवन में प्रकाश ला सकते हैं।’’ इस साल दिवाली चार नवंबर को मनाई जाएगी।

इस बयान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पोप को भारत आने का न्योता दिया।

‘पोंटिफिकल काउंसिल’ ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान महामारी से उत्पन्न चिंता और अनिश्चितता तथा इसके परिणामस्वरूप विश्वव्यापी संकटों के बीच इस पर्व का आयोजन आपके जीवन, घरों और समुदायों को एक बेहतर भविष्य की आशा के साथ रोशन करे।’’

बयान में कहा गया, ‘‘लोगों के जीवन और आजीविका को प्रभावित करने वाली महामारी के कारण लोगों में निराशा की भावना उत्पन्न हो गई और ‘‘हम ईसाई और हिंदू दोनों ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के जीवन में आशा की रोशनी ला सकते हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘‘अंतरधार्मिक एकता के माध्यम से लोगों के जीवन में प्रकाश लाना भी समाज में धार्मिक परंपराओं की उपयोगिता और साधन संपन्नता की पुष्टि करता है।’’

‘पोंटिफिकल काउंसिल’ ने कहा कि एक दूसरे के बारे में अधिक जागरूकता, सहभागिता और काम करने वाली एकजुटता दुनिया को हर संकट से बेहतर तरीके से बाहर निकलने में मदद कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican sends message of inter-religious solidarity on Diwali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे