टीका राष्ट्रवाद से बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के स्वरूप: अध्ययन

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:17 IST2021-08-18T21:17:11+5:302021-08-18T21:17:11+5:30

Vaccine nationalism can increase the nature of corona virus: study | टीका राष्ट्रवाद से बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के स्वरूप: अध्ययन

टीका राष्ट्रवाद से बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के स्वरूप: अध्ययन

हाल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि देशों के संक्रमण रोधी टीके जमा करने से विश्व भर में कोविड-19 के मामलों पर असर पड़ेगा और सार्स-सीओवी-2 वायरस के अन्य संभावित स्वरूप बढ़ने का भी खतरा है।मंगलवार को साइंस पत्रिका में प्रकाशित एक शोध में टीका साझा करने वाली योजनाओं का विश्व भर में संक्रमण के मामलों पर प्रभाव और नए स्वरूपों के विकसित होने की संभावनाओं का आकलन किया गया था। इसके लिए गणितीय मॉडल का इस्तेमाल किया गया। अध्ययन में शामिल कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कैरोलिन वैगन ने कहा,‘‘ कई देशों में जहां कोविड-19 महामारी भयावह थी,वहां टीके कम पहुंचे,वहीं उन देशों में ज्यादा टीके पहुंचे जहां महामारी तुलनात्मक रूप में कम भयावह थी,फिर चाहे मृत्यु दर की बात हो या आर्थिक कठिनाई की।’’ उन्होंने कहा,‘‘जैसा की उम्मीद की जा रही थी,हमने देखा कि जिन क्षेत्रों में टीकों तक पहुंच ज्यादा थी वहां संक्रमण के मामले काफी कम हुए,टीकों की कम उपलब्धता वाले स्थानों पर संक्रमण के मामले फिर सामने आ रहे हैं।’’ शोधकर्ताओं ने टीकाकरण, उपलब्धता और प्रतिरोधक प्रतिक्रिया से जुड़े अनुमानों पर अध्ययन के लिए दो मॉडल बनाए। पहला टीके तक अच्छी पहुंच वाले क्षेत्र (एचएआर) और टीके तक कम पहुंच वाले क्षेत्र (एलएआर)। अध्ययन में पाया गया कि ज्याद टीके साझा करने से एलएआर में संक्रमण के मामलों में कमी आई है।अध्ययन में शामिल वरिष्ठ लेखक और प्रिंसटन के हाई मीडोज एनवायरनमेंटल इंस्टीट्यूट (एचएमईआई) में एक संबद्ध संकाय के सदस्य ब्रायन ग्रेनफेल ने कहा कि अध्ययन दृढ़ता से रेखांकित करता है कि तेजी से, न्यायसंगत वैश्विक टीका वितरण कितना महत्वपूर्ण है।शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे परिदृश्य में जहां पहले संक्रमित व्यक्तियों में दोबारा संक्रमण होता है वहां इसके प्रसार में असमान टीका आवंटन विशेष रूप से समस्याग्रस्त प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि वैश्विक टीका कवरेज नए स्वरूपों से क्लिनिकल बोझ को कम करेगा, साथ ही इन स्वरूपों के उभरने की संभावना भी कम होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccine nationalism can increase the nature of corona virus: study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे