वियतनाम में स्कूल फिर से खोलने के प्रयास के तहत बच्चों का टीकाकरण शुरू

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:47 IST2021-10-27T16:47:02+5:302021-10-27T16:47:02+5:30

Vaccination of children begins in Vietnam as part of efforts to reopen schools | वियतनाम में स्कूल फिर से खोलने के प्रयास के तहत बच्चों का टीकाकरण शुरू

वियतनाम में स्कूल फिर से खोलने के प्रयास के तहत बच्चों का टीकाकरण शुरू

हनोई, 27 अक्टूबर (एपी) वियतनाम ने कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले छह महीने से ज्यादा समय से बंद स्कूलों को फिर से खोलने के प्रयास के तहत बुधवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि दक्षिणी वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में 16 से 17 साल के करीब 1,500 किशोर-किशोरियों को नवंबर में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के शुरू होने से पहले टीके की खुराक दी गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि पहले चरण में वियतनाम ने बच्चों के लिए सिर्फ फाइजर टीके को मंजूरी दी। माता-पिता या अभिभावकों को अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ग्युयेन तान्ह लोंग ने अभियान शुरू होने से पहले मंगलवार को एक बैठक के दौरान कहा, ‘‘ बच्चों की, टीकाकरण के जरिये सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

पिछले सप्ताह मंत्रालय ने 12 से 17 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण को मंजूरी दी दी थी। वियतनाम में इस आयु वर्ग में करीब 1.4 करोड़ बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of children begins in Vietnam as part of efforts to reopen schools

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे