अमेरिका की एचडीटी बायो भारत में कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करेगी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 11:08 IST2021-05-06T11:08:11+5:302021-05-06T11:08:11+5:30

US's HDT Bio to Begin Phase III Trial of Kovid-19 Vaccine in India | अमेरिका की एचडीटी बायो भारत में कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करेगी

अमेरिका की एचडीटी बायो भारत में कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करेगी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, छह मई अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी एचडीटी बायो कॉर्प ने भारत में अपने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसके द्वारा विकसित टीके का परीक्षण भारत में जिनोवा बायो फार्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर किया जाएगा और उम्मीद है कि यह टीका मौजूदा कोविड-19 के टीकों से सस्ता होगा।

एचडीटी बायो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव रीड ने कहा, ‘‘यह परीक्षण जिनोवा और हमारे लिए मील का अहम पत्थर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अपने साझेदारों को सशक्त करना और वहनीय मूल्य पर नवोन्मेषी दवाओं का वितरण करना है।’’

एचडीटी बायो ने इस टीके को लिपिड इनऑर्गेनिक नैनोपार्टिकल (लायन) फार्मूले पर तैयार किया है जिसमें लक्षित कोशिकाओं की प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ाने वाले आरएनए दिये जाते हैं।

कंपनी ने बताया कि उनका टीका मौजूदा आरएनए आधारित टीके से दो तरीके से अलग है। पहला यह कि इसके आरएनए को इस तरह से तैयार किया है कि यह शरीर के भीतर ही बढ़ते हैं जिससे मौजूदा टीके के मुकाबले यह कम खुराक के बावजूद प्रभावी तरीके से प्रतिरक्षण क्षमता देता है और इससे सुरक्षा बढ़ने के साथ-साथ उत्पादन व्यय में कमी आती है।

कंपनी ने बताया कि दूसरा अंतर यह है कि आरएनए लायन प्रणाली के बाहर से जुड़ता है बजाय कि उसके अंदर समाने के, जिससे उसकी स्थिरता बढ़ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US's HDT Bio to Begin Phase III Trial of Kovid-19 Vaccine in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे