डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018 में कहा- अमेरिकन ड्रीम के लिए इससे बेहतर कोई वक्त नहीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 31, 2018 08:37 AM2018-01-31T08:37:50+5:302018-01-31T09:58:40+5:30

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। डोनाल्ड ट्रंप का अभिभाषण करीब 80 मिनट चला।

USA President Donald Trump State of the Union Address 2018 | डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018 में कहा- अमेरिकन ड्रीम के लिए इससे बेहतर कोई वक्त नहीं

डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018 में कहा- अमेरिकन ड्रीम के लिए इससे बेहतर कोई वक्त नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (31 जनवरी) को अमेरिकी कांग्रेस के सामने अपना पहला स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण दिया। इस भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिकी सांसदों के सामने देश की आर्थिक  और राजनीतिक स्थिति की ब्योरा पेश करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "अमेरिकन ड्रीम को जीने के लिए इससे बेहतर कोई मौका नहीं था। आप जहाँ भी रहे हों या आप जहाँ से भी आए हों इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप कोई भी सपना देख सकते हैं, कुछ भी बन सकते हैं और हम सब मिलकर कुछ भी हासिल कर सकते हैं।"

डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक सांसदों से एकजुटता दिखाने और आपसी मतभेद भुलाने की अपील की।  ट्रंप ने कहा, "मैं हम सभी से अपने मतभेद किनारे रखकर साझा जमीन तलाशने और जनता के सामने एकजुट होकर पेश आने की अपील करता हूँ। यही मूलमंत्र है। हमने इस जनता की सेवा करने करनी है।" ट्रंप ने कहा, "हमारे देश में आशावाद की नई लहर चल रही है, सभी अमेरिकियों के लिए अमेरिका को महान बनाने के लिए  हम हर दिन साफ और उचित दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहे हैं।   " 

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018 में कैलिफोर्निया के 12 वर्षीय प्रेस्टन शॉर्प की तारीफ की। शॉर्प ने अमेरिका के 40 हजार सैन्य वेटेरन की कब्र पर फूल और अमेरिकी ध्वज लगाये थे। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने शॉर्प को स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018 में आमंत्रित किया। शॉर्प राष्ट्रपति ट्रंप के अभिभाषण के दौरान मेलानिया ट्रंप के बगल में बैठे थे।

डोनाल्ड ट्रंप का भाषण करीब 80 मिनट चला। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन की तुलना में ट्रंप का का भाषण लम्बा रहा। स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण अमेरिका राष्ट्रपति अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में बज़ट संदेश और आर्थिक रिपोर्ट भी पेश करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में एक साल में किए जाने वाले नीतिगत फैसलों भी पेश करते हैं। 

 

देखें डोनाल्ड ट्रंप का स्टेट ऑफ दी यूनियन भाषण 2018



 

Web Title: USA President Donald Trump State of the Union Address 2018

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे