नहीं थम रहा अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1,635 लोगों की मौत, कुल 77,178 लोग गंवा चुके हैं जान

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2020 07:40 AM2020-05-09T07:40:28+5:302020-05-09T07:40:28+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था, ''देश पर जानलेवा कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमलों से भी अधिक बुरा है। अमेरिका पर पहले कभी इस तरह का कोई हमला नहीं हुआ।''

USA America Coronavirus Latest Update death toll 77,178 all details | नहीं थम रहा अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1,635 लोगों की मौत, कुल 77,178 लोग गंवा चुके हैं जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से अमेरिका पिछले दो महीने से तकरीबन लॉकडाउन में है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 4,012,769 मरीज संक्रमित हैं और 276,215 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 1,635 लोगों की मौत हुई, इसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 77,178 हो गया है। अमेरिका में ताजा अपेडट के मुताबिक कोरोना से 1,321,785 लोग संक्रमिक है। कोरोना से अमेरिका में 223,603 इतने लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,019,567 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिसमें से 16,978 लोगों की हालत गंभीर है। 

वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस से 4,012,769 मरीज संक्रमित हैं और 276,215 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से दुनियाभर 1,385,124 मरीज ठीक हो गए हैं।  

कोरोना से अमेरिका में बेरोजगारी दर अप्रैल में 14.7 प्रतिशत पर पहुंची, महामंदी के बाद सबसे ऊंचा स्तर

अमेरिका में अप्रैल माह में बेरोजगारी की दर 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह महामंदी के बाद अमेरिका में बेरोजगारी की दर का सबसे ऊंचा स्तर है। माह के दौरान अमेरिका में 2.05 करोड़ लोग बेरोजगार हुए। यह एक माह में नौकरियों में कमी का नया रिकॉर्ड है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को कितनी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। 

आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कारोबार बंद होने से लगभग सभी उद्योगों में लोग बेरोजगार हुए है। इससे 11 साल पहले आई मंदी से उबरते हुए अमेरिका ने रोजगार वृद्धि के मोर्चे पर जो भी लाभ अर्जित किया था, वह उसने एक माह में गंवा दिया है। अमेरिका में रोजगार बाजार में काफी तेजी से गिरावट आई है। फरवरी में यहां बेरोजगारी दर पांच दशक के निचले स्तर 3.5 प्रतिशत थी। नियोक्ताओं ने रिकॉर्ड 113 माह तक रोजगार जोड़े थे। 

मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी की दर 4.4 प्रतिशत थी। सरकार की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल में नौकरी गंवाने वाले ऐसे लोग जिन्होंने नई नौकरी की तलाश नहीं की है उन्हें बेरोजगारी के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। 

Web Title: USA America Coronavirus Latest Update death toll 77,178 all details

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे