अफगानों को अपने सैन्य प्रतिष्ठानों में शरण देगा अमेरिका
By भाषा | Updated: August 17, 2021 19:25 IST2021-08-17T19:25:52+5:302021-08-17T19:25:52+5:30

अफगानों को अपने सैन्य प्रतिष्ठानों में शरण देगा अमेरिका
वाशिंगटन, 17 अगस्त (एपी) अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि देश के तीन सैन्य प्रतिष्ठानों में हजारों की संख्या में अफगानों को अस्थाई रूप से शरण देने के लिए योजना बनायी जा रही है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को कहा कि प्रतिष्ठानों में 22,000 अफगान और उनके परिवार रह सकते हैं। किर्बी ने इस संबंध में किसी स्थान विशेष की जानकारी नहीं दी। सप्ताहांत में तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा कर लिये जाने के पहले से ही दुभाषियों और अन्य भूमिकाओं में अमेरिका की मदद करने वाले हजारों अफगान देश छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। दरअसल, अमेरिका ने देश से अपने सभी सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की थी। एबीसी के ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ पर किर्बी ने कहा कि अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्रालय साथ मिलकर जितनी जल्दी संभव हो सके ज्यादा से ज्यादा अमेरिकियों और अफगानों को वहां से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। किर्बी ने कहा कि हजारों अमेरिकी सैनिक अफगनिस्तान पहुंच रहे हैं और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लक्ष्य से वे अगले कुछ सप्ताह तक वहीं रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।