अमेरिकी सीनेट ने ब्लिंकन को विदेश मंत्री बनाने की पुष्टि की

By भाषा | Published: January 27, 2021 12:30 AM2021-01-27T00:30:48+5:302021-01-27T00:30:48+5:30

US Senate confirmed Blinken to be foreign minister | अमेरिकी सीनेट ने ब्लिंकन को विदेश मंत्री बनाने की पुष्टि की

अमेरिकी सीनेट ने ब्लिंकन को विदेश मंत्री बनाने की पुष्टि की

वाशिंगटन, 26 जनवरी अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के लंबे समय से सहयोगी रहे एंटोनी ब्लिंकन को अगला विदेश मंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सीनेट द्वारा पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा कर रहे ब्लिंकन(58) को 78 सीनेटरों का समर्थन मिला। उनके शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है। 22 सीनेटरों ने उनके खिलाफ मतदान किया।

सीनेट के बहुमत के नेता सी शुमर ने कहा कि ब्लिंकन वैश्विक स्तर पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषाधिकार के पुनर्निर्माण और कूटनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सही चयन हैं।

इस संबंध में हुयी सुनवाई के दौरान ब्लिंकन ने भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को द्विदलीय समर्थन प्राप्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Senate confirmed Blinken to be foreign minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे