अमेरिकी विदेश मंत्री ने डेनियल पर्ल के परिवार से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 11:48 IST2021-04-03T11:48:49+5:302021-04-03T11:48:49+5:30

US Secretary of State speaks to Daniel Pearl's family, assuring justice | अमेरिकी विदेश मंत्री ने डेनियल पर्ल के परिवार से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया

अमेरिकी विदेश मंत्री ने डेनियल पर्ल के परिवार से बात की, न्याय का भरोसा दिलाया

वाशिंगटन, तीन अप्रैल अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने डेनियल पर्ल के परिवार और उनके प्रतिनिधियों से बातचीत की और न्याय दिलाने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार पर्ल (38) दक्षिण एशिया ब्यूरो के प्रमुख थे। पाकिस्तान की ताकतवर खुफिया एजेंसी आईएसआई और अलकायदा के बीच संबंधों पर एक रिपोर्ट को लेकर पड़ताल के सिलसिले में वह 2002 में पाकिस्तान में थे तभी उन्हें अगवा कर लिया गया और उनका सिर कलम कर दिया गया था।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को बताया, ‘‘ब्लिंकन ने डेनियल पर्ल के परिवार और उनके प्रतिनिधियों से आज बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि अमेरिकी सरकार न्याय दिलाने और डेनियल के अपहरण और हत्या में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह ब्रिटिश मूल के अलकायदा के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के दोष को साबित करने में अभियोजन पक्ष की नाकामी के लिए उसकी आलोचना की। शेख 2002 में पर्ल के सनसनीखेज अपहरण और हत्या मामले में मुख्य आरोपी है।

भारत ने वर्ष 1999 में हाईजैक किये गये इंडियन एयरलाइंस के विमान में सवार 150 यात्रियों को छोड़ने के बदले शेख समेत जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा किया था और अफगानिस्तान के रास्ते उन्हें जाने दिया था। इसके तीन साल बाद पर्ल की हत्या हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Secretary of State speaks to Daniel Pearl's family, assuring justice

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे