अमेरिका में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 68 हजार से अधिक मामले आए सामने, 1067 की हुई मौत, जानिए दुनिया के क्या हैं हालात

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 26, 2020 10:00 IST2020-07-26T08:07:36+5:302020-07-26T10:00:29+5:30

दुनिया में अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है।

US records 68212 new coronavirus cases and 1067 deaths in the previous 24 hours | अमेरिका में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 68 हजार से अधिक मामले आए सामने, 1067 की हुई मौत, जानिए दुनिया के क्या हैं हालात

अमेरिका में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 68 हजार, 212 नए मामले सामने आए हैं।अमेरिका में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 41 लाख, 74 हजार, 437 पर पहुंच गई है।

वाशिंगटनः कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बरपा हुआ है, लेकिन इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 68 हजार, 212 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,067 मौतें हुईं हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 41 लाख, 74 हजार, 437 पर पहुंच गई है और 1 लाख, 46 हजार, 391 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है।

कोरोना के आंकड़े रखने वाली वर्ल्डमीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में अबतक कोरोना के 43 लाख, 15 हजार, 709 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 लाख, 61 हजार, 692 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में 21 लाख, 4 हजार, 619 मामले सक्रिय हैं। साथ ही साथ 18 हजार, 984 मरीजों की हालत गंभीर है। कुल मिलाकर अमेरिका में 1 लाख, 49 हजार, 398 मरीजों की मौत हुई है। 

दुनिया में एक करोड़, 61 लाख से अधिक कोरोना के मामले

अगर दुनिया की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय विश्व में कोरोना के 56 लाख, 38 हजार, 84 मामले सक्रिय हैं, जिनमें से 66 हजार, 203 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय कोरोना के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली, स्पेन और यूके है। 

भारत में 13 लाख से पार हुए कोरोना के मरीज

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में मृतक संख्या बढ़कर 31,358 हो गई, वहीं 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्युदर में और गिरावट आई है और यह 2.35 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े

अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,132 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 3,777, तमिलनाडु में 3,320, गुजरात में 2,278, कर्नाटक में 1,724, उत्तर प्रदेश में 1,348, पश्चिम बंगाल में 1,290, आंध्र प्रदेश में 933 और मध्य प्रदेश में 791 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 602, तेलंगाना में 455, हरियाणा में 382, जम्मू कश्मीर में 296, पंजाब में 282, बिहार में 220, ओडिशा में 120, असम में 76, झारखंड में 70, उत्तराखंड में 60 और केरल में 54 मरीजों ने जान गंवाई। छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण से 36, पुडुचेरी में 35, गोवा में 29, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 11-11, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लद्दाख में दो-दो तथा नगालैंड में एक व्यक्ति की मौत हुई। 

Web Title: US records 68212 new coronavirus cases and 1067 deaths in the previous 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे