US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने पर बोले बाइडेन, ''अगर भगवान आकर कहेंगे तो ही मैं...''
By अंजली चौहान | Updated: July 6, 2024 10:28 IST2024-07-06T10:27:41+5:302024-07-06T10:28:25+5:30
US Presidential Election 2024: बाइडन ने साफ किया कि किसी ने उनको नाम वापिस लेने के लिए नहीं कहा है। बाइडन ने कहा कि अगर भगवान आकर कहेंगे कि बाइडन चुनाव मत लड़ो तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन भगवान ऐसे कहने वाले नहीं हैं।

US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने पर बोले बाइडेन, ''अगर भगवान आकर कहेंगे तो ही मैं...''
US Presidential Election 2024: अमेरिका में इन दिनों यह चर्चा गर्म है कि राष्ट्रपति जो बाइडन अगले कार्यकाल के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं कि नहीं। हाल ही में उनकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक डिबेट हुई थी। जिसमें बाइडन का प्रदर्शन बेकार रहा। इस पर बाइडन ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि वह एक बुरी रात से अधिक कुछ नहीं था।
दरअसल शुक्रवार को 81 वर्षीय बाइडन ने ABC News को एक इंटरव्यू दिया। इस साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी डिबेट के लिए वह तैयार नहीं थे और उस दिन थके हुए थे। आपको बता दें कि बाइइडन की पार्टी के भीतर से भी अब यह आवाज उठने लगी है कि बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अपना नाम वापिस ले लेना चाहिए। लेकिन इंटरव्यू में बाइडन ने साफ कर दिया है कि वे राष्ट्रपति चुनाव लड़कर रहेंगे।
बाइडन ने कहा कि ट्रंप से बहस के दौरान वे बीमार थे और तैयार नहीं थे। बाइडन का कोरोना का टेस्ट हुआ था लेकिन उन्हें सिर्फ सर्दी हुई थी। बाइडन ने ट्रंप पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पूरी डिबेट में ट्रंप बस झूठी और गलत जानकारी ही देते रहे। बाइडन ने डिबेट में बुरे प्रदर्शन के लिए उनके स्टाफ को कसूरवार ठहराए जाने को भी गलत बताया। बाइडन ने कहा कि डिबेट में सही से प्रदर्शन न कर पाना सिर्फ मेरी गलती है किसी और की नहीं।
बाइडन ने कहा कि उनका हर दिन स्वास्थ्य संबंधी चेकअप होता है। बाइडन ने कहा कि डॉक्टरों ने भी उन्हें स्वस्थ बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी डॉक्टरों की टीम हमेशा उनके साथ रहती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं से बात की। उनकी पार्टी के नेता चाहते हैं कि वे राष्ट्रपति चुनाव लड़ें। बाइडन ने साफ किया कि किसी ने उनको नाम वापिस लेने के लिए नहीं कहा है। बाइडन ने कहा कि अगर भगवान आकर कहेंगे कि बाइडन चुनाव मत लड़ो तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन भगवान ऐसे कहने वाले नहीं हैं।
जब उनसे पूछा गया कि पिछले चुनाव के मुकाबले यह चुनाव कठिन होगा तो बाइडन ने कहा कि इस समय राष्ट्रपति की दौड़ में मुझसे अधिक योग्य कोई नहीं है । खासकर जब सब जानते हैं कि ट्रंप एक झूठे इंसान हैं। उन्होंने दोहराया कि वे ट्रंप को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।