डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा- हमारे पास दोनों देशों के लिए अच्छी खबर

By स्वाति सिंह | Published: February 28, 2019 01:32 PM2019-02-28T13:32:49+5:302019-02-28T13:38:52+5:30

ट्रंप ने कहा 'मेरे ख्याल में भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर आने वाली है।दोनों देश काम कर रहे हैं, और हम भी उसमें शामिल रहे हैं। हमारे पास काफी अच्छी खबर है।

US President Donald Trump's on India-Pakistan, we have good news for both countries | डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा- हमारे पास दोनों देशों के लिए अच्छी खबर

डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान तनाव पर बयान, कहा- हमारे पास दोनों देशों के लिए अच्छी खबर

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी के बीच गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि उनके पास भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रंप ने कहा 'मेरे ख्याल में भारत और पाकिस्तान से एक अच्छी खबर आने वाली है।दोनों देश काम कर रहे हैं, और हम भी उसमें शामिल रहे हैं। हमारे पास कुछ अच्छी खबर है और उम्मीद है कि यह खत्म होगा जो लंबे समय से और दशकों से चल रहा है।'

बता दें कि पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत को कूटनीतिक स्तर पर बड़ी सफलता मिली है। फ्रांस सहित अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में मौलाना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए बुधवार को प्रस्ताव पेश कर दिया। इधर भारत में ताजा हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। साथ ही पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट को वापस लाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। 


सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को विंग कमांडर अभिनंदर की रिहाई के लिए डेमार्श सौंपा। भारत में भी मौजूद पाकिस्तान राजदूत के सामने नई दिल्ली में यह बात कही गई। दूसरे बड़े खबरों की बात करें तो दुनिया की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच आज लगातार दूसरे दिन की मुलाकात पर भी हैं।

Web Title: US President Donald Trump's on India-Pakistan, we have good news for both countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे