अमेरिका: ट्विटर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगाम कसने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 29, 2020 11:23 IST2020-05-29T11:23:14+5:302020-05-29T11:23:14+5:30

सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

US President Donald Trump signs executive order to regulate social media platforms | अमेरिका: ट्विटर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगाम कसने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर

सोशल मीडिया पर नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया कानून बनाया (फाइल फोटो)

Highlightsकार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल ऑफिस से ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिकी इतिहास में बोलने की आजादी पर आए सबसे बड़े खतरे से रक्षा करने के लिए उठाया गया हैयह आदेश उस घटना के दो दिन बाद आया, जब ट्विटर ने ट्रंप के दो ट्वीट को संभावित रूप से भ्रामक करार दिया था

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए सरकार की क्षमता बढ़ाने से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

सीएनएन के अनुसार, आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल कार्यालय से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ये बोलने की आजादी को बनाए रखने के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। यही नहीं, ट्रंप ने इसे अमेरिकी इतिहास में सामने आए सबसे गंभीर खतरों में से एक बताया है। मालूम हो, ये आदेश तब सामने आया है, जब हाल ही में ट्रंप के ट्वीट को ट्विटर ने संभावित रूप से भ्रामक करार दिया था।

व्हाइट हाउस के अधिकार क्षेत्र और सीमाओं को किया गया परिभाषित

ऐसे में व्हाइट हाउस के अधिकार क्षेत्र और सीमाओं को इस नए कार्यकारी आदेश में परिभाषित किया गया है। यह आदेश तकनीकी कंपनियों के साथ सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं की बढ़ती समस्या को चिह्नित करके उसे निदान के लिए प्रशासकीय क्षमताओं को आगे बढ़ाता है। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वीकार किया कि आदेश के सामने कई कानूनी चुनौतियां हैं, लेकिन उन्हें यकीन है कि वे मुकदमा करेंगे। 

सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा कोर्ट में दी जा रही चुनौती

ओवल कार्यालय से ट्रंप ने कहा, 'इस आदेश को सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा कोर्ट में चुनौती दी जा रही है, क्या ऐसा नहीं है? लेकिन मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा करने जा रहे हैं।'

हालांकि, यह आदेश वाणिज्य विभाग के भीतर एक एजेंसी को निर्देशित करेगा कि वह धारा 230 के दायरे को स्पष्ट करने के लिए संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के पास एक याचिका दायर करे। इस प्रस्ताव की पहले ही आयोग के डेमोक्रेटिक सदस्यों की ओर से  आलोचना की जा चुकी है। आदेश का एक अन्य भाग संघीय एजेंसियों को सोशल मीडिया विज्ञापन पर उनके खर्च की समीक्षा करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

Web Title: US President Donald Trump signs executive order to regulate social media platforms

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे