डोनाल्ड ट्रम्प के निशाने में आए जापान और दक्षिण कोरिया, दोनों देशों पर फिर लगाया 25% आयात शुल्क
By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2025 07:39 IST2025-07-08T07:39:26+5:302025-07-08T07:39:26+5:30
ट्रम्प द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपलोड किए गए व्हाइट हाउस के पत्र के अनुसार, ये शुल्क 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। पोस्ट किए गए पत्र जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को संबोधित थे।

डोनाल्ड ट्रम्प के निशाने में आए जापान और दक्षिण कोरिया, दोनों देशों पर फिर लगाया 25% आयात शुल्क
वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% आयात शुल्क फिर से लगा दिया है, दोनों ही देश अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार माने जाते हैं। ट्रम्प द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपलोड किए गए व्हाइट हाउस के पत्र के अनुसार, ये शुल्क 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। पोस्ट किए गए पत्र जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को संबोधित थे।
ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर जापान और दक्षिण कोरिया अपने आयात करों में वृद्धि करके जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो उनका प्रशासन टैरिफ में और वृद्धि करके जवाब देगा। पत्र में लिखा है, "यदि किसी कारण से आप अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप उन्हें जिस भी संख्या में बढ़ाना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा लगाए जाने वाले 25 प्रतिशत में जोड़ दिया जाएगा।"
Donald J. Trump Truth Social 06.09.25 02:47 PM EST pic.twitter.com/WYlra9wSt6
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) June 9, 2025
भारत को भी जल्द ही व्हाइट हाउस से बहुप्रतीक्षित टैरिफ पत्र मिलने की संभावना है। नई दिल्ली और वाशिंगटन द्विपक्षीय व्यापार सौदे के लिए विस्तृत बातचीत में उलझे हुए हैं। दोनों देशों के बीच समझौते को 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अंतिम रूप दिया जाना है, जिसके बाद भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ (16 प्रतिशत आसन्न और 10 प्रतिशत मौजूदा) प्रभावी हो जाएगा।