12 जून को सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की होगी मुलाकात, तारीख तय

By भाषा | Updated: June 2, 2018 10:13 IST2018-06-02T01:56:07+5:302018-06-02T10:13:06+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,‘मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। संबंध बन रहे है। यह एक शुरूआत होगी।

US President Donald Trump and Kim Jong Un will meet in Singapore on June 12 | 12 जून को सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की होगी मुलाकात, तारीख तय

12 जून को सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की होगी मुलाकात, तारीख तय

नई दिल्ली, 2 जून: 12 जून को सिंगापुर में दुनिया की दो बड़े ताकतवार राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष का आमना-सामना होना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि वह 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल के साथ दो घंटे तक चली बैठक के समापन के बाद ट्रंप ने यह घोषणा की।




ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान राजदूत ने उन्हें उत्तर कोरियाई नेता का पत्र सौंपा था। किम योंग चोल के व्हाइट हाउस से जाने के तुरन्त बाद ट्रंप ने कहा,‘हम 12 जून को (सिंगापुर में) किम जोंग उन के साथ बैठक करने जा रहे है। यह अंत में एक सफल प्रक्रिया होने जा रही है।’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,‘मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। संबंध बन रहे है। यह एक शुरूआत होगी। मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। मुझे लगता है , एक बैठक में हमारे पास बहुत सकारात्मक परिणाम होंगे।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ,‘‘ बड़ी बात 12 जून को होगी। प्रक्रिया 12 जून को सिंगापुर में शुरू होगी।’ 

पिछले कुछ दिनों से ट्रंप और किम की मुलाकात की चर्चा जोरों पर थी। पूरी दुनियाभर की निगाह इन दो बड़े नेताओं पर टिकी हुई थी। लेकिन 24 मई को ये खबर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन बीच होने वाली वाली शिखर वार्ता टाल दी गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मुलाकात पर फैसला लेते हुए फिलहाल के लिए टाल दिया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: US President Donald Trump and Kim Jong Un will meet in Singapore on June 12

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे