12 जून को सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की होगी मुलाकात, तारीख तय
By भाषा | Updated: June 2, 2018 10:13 IST2018-06-02T01:56:07+5:302018-06-02T10:13:06+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,‘मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। संबंध बन रहे है। यह एक शुरूआत होगी।

12 जून को सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की होगी मुलाकात, तारीख तय
नई दिल्ली, 2 जून: 12 जून को सिंगापुर में दुनिया की दो बड़े ताकतवार राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष का आमना-सामना होना है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि वह 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में उत्तर कोरियाई राजदूत किम योंग चोल के साथ दो घंटे तक चली बैठक के समापन के बाद ट्रंप ने यह घोषणा की।
US President Donald Trump ends week of uncertainty, announces historic summit with Kim Jong Un is back on for June 12 in Singapore: AP (file pic) pic.twitter.com/7jkaKr2DjI
— ANI (@ANI) June 1, 2018
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान राजदूत ने उन्हें उत्तर कोरियाई नेता का पत्र सौंपा था। किम योंग चोल के व्हाइट हाउस से जाने के तुरन्त बाद ट्रंप ने कहा,‘हम 12 जून को (सिंगापुर में) किम जोंग उन के साथ बैठक करने जा रहे है। यह अंत में एक सफल प्रक्रिया होने जा रही है।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,‘मैं 12 जून को सिंगापुर की यात्रा करूंगा। संबंध बन रहे है। यह एक शुरूआत होगी। मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। मुझे लगता है , एक बैठक में हमारे पास बहुत सकारात्मक परिणाम होंगे।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ,‘‘ बड़ी बात 12 जून को होगी। प्रक्रिया 12 जून को सिंगापुर में शुरू होगी।’
पिछले कुछ दिनों से ट्रंप और किम की मुलाकात की चर्चा जोरों पर थी। पूरी दुनियाभर की निगाह इन दो बड़े नेताओं पर टिकी हुई थी। लेकिन 24 मई को ये खबर आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन बीच होने वाली वाली शिखर वार्ता टाल दी गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मुलाकात पर फैसला लेते हुए फिलहाल के लिए टाल दिया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें