फारस की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना और ईरान का आमना-सामना

By भाषा | Updated: April 28, 2021 10:11 IST2021-04-28T10:11:48+5:302021-04-28T10:11:48+5:30

US Navy and Iran face to face in Persian Gulf | फारस की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना और ईरान का आमना-सामना

फारस की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना और ईरान का आमना-सामना

दुबई, 28 अप्रैल (एपी) फारस की खाड़ी में अमेरिका के एक युद्धक जहाज ने ईरान की अर्धसैनिक बल रेवाल्यूशनरी गार्ड के जहाजों को चेतावनी देते हुए उस समय गोलीबारी की जब वे एक गश्त के दौरान बहुत नजदीक आ गए थे। अमेरिकी नौसेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी नौसेना ने फारस की खाड़ी के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में सोमवार रात को हुए आमना-सामना का फुटेज जारी की है। फुटेज में एक गोली चलने की आवाज सुनी जा सकती है।

ईरान ने अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी नौसेना ने बताया कि यूएसएस फायरबोल्ट ने चेतावनी देते हुए उस समय गोलियां चलाई जब रेवाल्यूशनरी गार्ड के तीन जहाज उसके 62 मीटर के दायरे में आ गए।

नौसेना की प्रवक्ता रेबेका रेबारिच ने कहा, ‘‘अमेरिकी चालक दल के सदस्यों ने कई चेतावनियां दी लेकिन गार्ड के जहाज उनके नजदीक आते रहे। इसके बाद फायरबोल्ट के चालक दल के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाई और फिर उनके जहाज अमेरिकी जहाजों से दूर चले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Navy and Iran face to face in Persian Gulf

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे