ईरान को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक को मुआवजे के योग्य घोषित किया गया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 12:56 IST2021-03-16T12:56:58+5:302021-03-16T12:56:58+5:30

US Marines Accused of Sharing Confidential Information to Iran Declared Eligible for Compensation | ईरान को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक को मुआवजे के योग्य घोषित किया गया

ईरान को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोपी अमेरिकी नौसैनिक को मुआवजे के योग्य घोषित किया गया

वाशिंगटन, 16 मार्च (एपी) अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के लिये ईरान में जासूसी करने के आरोपी पूर्व नौसैनिक आमिर हिकमती को अमेरिकी सरकार के कोष से मुआवजे के तौर पर दो करोड़ डॉलर हासिल करने योग्य घोषित किया गया है। अमेरिका ने साल 2016 में कूटनीतिक समझौते के तहत हिकमती को ईरान की जेल से रिहा करा लिया था।

अदालत में हाल ही में दाखिल किये गए दस्तावेजों के अनुसार, एफबीआई ने संदेह जताया था कि हिकमती अपनी दादी से मिलने नहीं बल्कि गोपनीय जानकारी बेचने ईरान गए थे। हिकमती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पुरजोर विरोध किया। उनपर कभी आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया गया। हिकमती ने विशेष न्यायाधीश के इस निष्कर्ष को चुनौती दी कि उन्होंने ईरान की अपनी यात्रा को लेकर झूठ बोला था, लिहाजा वह मुआवजा मांगने के हकदार नहीं है। हिकमती ने इस फैसले को चुनौती दी, जिसके बाद उन्हें 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर मुआवजे को तौर पर हासिल करने के योग्य घोषित किया गया है।

हिकमती को साल 2011 में ईरान में गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Marines Accused of Sharing Confidential Information to Iran Declared Eligible for Compensation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे