अमेरिकी सांसद ने भारत से अफगानिस्तान में आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के बारे में सवाल पूछा
By भाषा | Updated: September 15, 2021 00:07 IST2021-09-15T00:07:47+5:302021-09-15T00:07:47+5:30

अमेरिकी सांसद ने भारत से अफगानिस्तान में आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के बारे में सवाल पूछा
वाशिंगटन, 14 सितंबर अमेरिका के एक सांसद ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये उत्तर-पश्चिम भारत से कार्रवाई करने की संभावना का पता लगाने की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सांसद द्वारा पूछे गए सवालों पर बाइडन प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस सदस्य मार्क ग्रीन ने पूछा, ''तालिबान को आईएसआई का समर्थन मिलने की अफवाहों को ध्यान में रखते हुए, क्या आप लोग भारत तक पहुंच बनाए हुए हैं, जो आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये संभावित क्षेत्र हो सकता है, क्योंकि हम भी जानते हैं कि कतर और दोहा तथा अन्य स्थान काफी दूर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।