अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियत्रंण को लेकर चेताया था:रिपोर्ट
By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:43 IST2021-08-17T23:43:13+5:302021-08-17T23:43:13+5:30

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियत्रंण को लेकर चेताया था:रिपोर्ट
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण और अफगान सेना के तेजी से होते पतन के तथ्यों को लेकर चेताया था। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में यह जानकारी दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, गर्मियों के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अपने मूल्यांकन में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की गंभीर आंशका जतायी थी। मूल्यांकन में अफगान सेना के तेजी से पतन को लेकर भी आगाह किया गया था। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके सलाहकारों ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि ऐसा इतनी जल्दी हो जाएगा इसकी संभावना नहीं थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।