अमेरिका ने कोविड-19 टीकों की उपयोग की अवधि बढ़ाई

By भाषा | Updated: July 30, 2021 15:04 IST2021-07-30T15:04:04+5:302021-07-30T15:04:04+5:30

US extends period of use of Kovid-19 vaccines | अमेरिका ने कोविड-19 टीकों की उपयोग की अवधि बढ़ाई

अमेरिका ने कोविड-19 टीकों की उपयोग की अवधि बढ़ाई

वाशिंगटन, 30 जुलाई (एपी) अमेरिका के नियामकों ने दूसरी बार कोविड-19 टीकों के उपयोग की अवधि को बढ़ाकर बड़ी संख्या में खुराकों को खराब होने से बचा लिया।

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने बुधवार को टीका निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन को एक पत्र भेजकर इस बात की घोषणा की कि सही ढंग से रखे जाने पर कम से कम छह महीने तक टीके उपयोग के लिये सुरक्षित और प्रभावी हैं। एफडीए के इस फैसले से खुराकों के उपयोग के लिये छह सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। अमेरिकी अधिकारी लोगों से जल्द से जल्द टीके लगवाने की अपील कर रहे हैं।

देश के विभिन्न राज्यों में भी ऐसे ही प्रयास किये जा रहे हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जो टीके जल्द ही खराब होने वाले हैं, उन्हें खराब होने से पहले ही इस्तेमाल में लाया जाए।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की टीकों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार, संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन की अतिरिक्त 80 लाख खुराकें उन राज्यों को भेज दी है, जिनका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। कंपनी ने इन खुराकों के उपयोग की अवधि साझा नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US extends period of use of Kovid-19 vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे