अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने 5,500 से ज्यादा नागरिकों को निकाला: प्रवक्ता

By भाषा | Updated: August 29, 2021 22:21 IST2021-08-29T22:21:47+5:302021-08-29T22:21:47+5:30

US evacuates more than 5,500 of its citizens from Afghanistan: Spokesperson | अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने 5,500 से ज्यादा नागरिकों को निकाला: प्रवक्ता

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने 5,500 से ज्यादा नागरिकों को निकाला: प्रवक्ता

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने लगभग 5,500 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है, जिसमें कल निकाले गए लगभग 50 लोग शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 250 अमेरिकी ऐसे हैं, जो युद्धग्रस्त देश से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “14 अगस्त से अब तक लगभग 5,500 या उससे ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला गया है। इनमें वे 50 लोग भी भी शामिल हैं, जिन्हें कल निकाला गया।” अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी 250 अमेरिकी बचे हैं, जो देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वहां हमारे लोग सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर चौबीस घंटे ऐसे लोगों की सहायता कर रहे हैं। कुछ लोग हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं या पहुंचने की प्रक्रिया में हैं। वे किस प्रकार हम तक पहुंचे, इसकी उन्हें जानकारी है।” प्रवक्ता ने कहा, “इसके अतिरिक्त, हम लगभग 280 व्यक्तियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान में अपनी पहचान अमेरिकी बताई है लेकिन वह यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें वहां से निकलना है या नहीं। ऐसे लोग भी हैं जो देश छोड़ना नहीं चाहते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US evacuates more than 5,500 of its citizens from Afghanistan: Spokesperson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :US State Department