अमेरिका ने आश्रय चाहने वालों को मैक्सिको में रुकने को मजबूर करने वाली नीति की खत्म

By भाषा | Published: June 2, 2021 09:56 AM2021-06-02T09:56:16+5:302021-06-02T09:56:16+5:30

US ends policy forcing asylum seekers to stay in Mexico | अमेरिका ने आश्रय चाहने वालों को मैक्सिको में रुकने को मजबूर करने वाली नीति की खत्म

अमेरिका ने आश्रय चाहने वालों को मैक्सिको में रुकने को मजबूर करने वाली नीति की खत्म

वाशिंगटन, दो जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने मंगलवार को अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की उस आव्रजन नीति को औपचारिक रूप से खत्म कर दिया, जिसके तहत आश्रय चाहने वाले लोगों को अमेरिकी आव्रजन अदालत में सुनवाई के लिए मैक्सिको में रहकर की इंतजार करना पड़ता था।

होमलैंड सिक्योरिटी के मंत्री एलेजांद्रो मेयरकास के सात-पृष्ठीय के ज्ञापन में ‘‘प्रवासी सुरक्षा मापदंडों’’ को खत्म किए जाने की जानकारी दी गई। इसके लागू होने के बाद जनवरी 2019 से आश्रय चाहने वाले करीब 70 हजार लोगों को मैक्सिको लौटना पड़ा था। बाइडन ने जनवरी 2021 में अपने कार्यकाल के पहले दिन ही इस पर रोक लगा दी थी।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर बाइडन ने इस नीति को खत्म करने का वादा किया लेकिन फिर भी इसे स्थायी रूप से खत्म करने से पहले इसकी समीक्षा के लिए राह खुली रखी थी।

मेयरकास ने कहा कि नीति को बरकरार रखना या इसे संशोधित करना ‘‘इस प्रशासन के दृष्टिकोण और मूल्यों के अनुरूप नहीं होगा और विभाग के संसाधनों का गलत इस्तेमाल होगा।’’

उन्होंने कहा कि इसकी लागत किसी भी लाभ से कहीं अधिक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US ends policy forcing asylum seekers to stay in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे