US Election: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कश्मीर का विवादित नक्शा किया शेयर, J&K को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

By अनुराग आनंद | Updated: November 4, 2020 08:29 IST2020-11-04T08:26:33+5:302020-11-04T08:29:32+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप के जरिए से भारत, चीन, मैक्सिको आदि चंद देशों को जो बाइडन का समर्थक बताया है।

US Election: Donald Trump's son shares disputed map of Kashmir, told J&K part of Pakistan | US Election: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कश्मीर का विवादित नक्शा किया शेयर, J&K को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

अपने पिता के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, ''ओके, अंतत: मैप के जरिए मेरा चुनावी प्रिडिक्शन।''राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे विवादित मैप शेयर करते ही सोशल मीडिया पर घिर गए। 

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतगणना की प्रक्रिया बुधवार सुबह से ही शुरू हो चुकी है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने एक ट्वीट करके नए विवाद को जन्म दिया है। 

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने विवादित मैप ट्वीट किया है। इस मैप में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। इसके साथ ही, नॉर्थ-ईस्ट के हिस्से को भी भारत से अलग दिखाया गया। ट्रंप जूनियर ने इस मैप के जरिए बताया है कि कौन सा देश डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में है और कौन सा देश जो बाइडेन के समर्थन में।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप के जरिए से भारत, चीन, मैक्सिको आदि चंद देशों को जो बाइडन का समर्थक बताया है। वहीं, बाकी दुनिया के अन्य देशों को राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक बताया है। उन्होंने पूरी दुनिया के मैप को दो रंगों में बांटा है। पहला रंग लाल है और दूसरा नीला।

Image

बता दें कि अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन के लिए रेड और डेमोक्रेट्स के लिए ब्लू कलर माना जाता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे मैप शेयर करते ही सोशल मीडिया पर घिर गए। 

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, ''ओके, अंतत: मैप के जरिए मेरा चुनावी प्रिडिक्शन।'' उन्होंने #2020इलेक्शन और #वोट जैसे दो हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।''

Donald Trump Jr wishes India on Independence Day | english.lokmat.com

बता दें कि अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आज आने लगे हैं। इस पर आज पूरी दुनिया की नजर लगी हैं। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन, कौन अगला राष्ट्रपति होगा, इसका फैसला कुछ देर में हो जाएगा।

छवि

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा और नॉर्थ डकोटा में जीत हासिल की, जबकि जो बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत का परचम लहराया।

Web Title: US Election: Donald Trump's son shares disputed map of Kashmir, told J&K part of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे