US Election: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कश्मीर का विवादित नक्शा किया शेयर, J&K को बताया पाकिस्तान का हिस्सा
By अनुराग आनंद | Updated: November 4, 2020 08:29 IST2020-11-04T08:26:33+5:302020-11-04T08:29:32+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप के जरिए से भारत, चीन, मैक्सिको आदि चंद देशों को जो बाइडन का समर्थक बताया है।

अपने पिता के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतगणना की प्रक्रिया बुधवार सुबह से ही शुरू हो चुकी है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने एक ट्वीट करके नए विवाद को जन्म दिया है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने विवादित मैप ट्वीट किया है। इस मैप में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। इसके साथ ही, नॉर्थ-ईस्ट के हिस्से को भी भारत से अलग दिखाया गया। ट्रंप जूनियर ने इस मैप के जरिए बताया है कि कौन सा देश डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में है और कौन सा देश जो बाइडेन के समर्थन में।
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election#VOTEpic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप के जरिए से भारत, चीन, मैक्सिको आदि चंद देशों को जो बाइडन का समर्थक बताया है। वहीं, बाकी दुनिया के अन्य देशों को राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक बताया है। उन्होंने पूरी दुनिया के मैप को दो रंगों में बांटा है। पहला रंग लाल है और दूसरा नीला।
बता दें कि अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन के लिए रेड और डेमोक्रेट्स के लिए ब्लू कलर माना जाता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे मैप शेयर करते ही सोशल मीडिया पर घिर गए।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, ''ओके, अंतत: मैप के जरिए मेरा चुनावी प्रिडिक्शन।'' उन्होंने #2020इलेक्शन और #वोट जैसे दो हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।''
बता दें कि अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आज आने लगे हैं। इस पर आज पूरी दुनिया की नजर लगी हैं। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन, कौन अगला राष्ट्रपति होगा, इसका फैसला कुछ देर में हो जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ डकोटा और नॉर्थ डकोटा में जीत हासिल की, जबकि जो बाइडेन ने कोलोराडो और कनेक्टिकट में जीत का परचम लहराया।