अमेरिका ने सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान से चार नागरिकों को ‘तीसरे देश’ पहुंचाने की पुष्टि की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:22 IST2021-09-07T17:22:46+5:302021-09-07T17:22:46+5:30

US confirms repatriation of four civilians from Afghanistan to 'third country' after troop withdrawal | अमेरिका ने सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान से चार नागरिकों को ‘तीसरे देश’ पहुंचाने की पुष्टि की

अमेरिका ने सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान से चार नागरिकों को ‘तीसरे देश’ पहुंचाने की पुष्टि की

(सज्जाद हुसैन)

इस्लमाबाद, सात सितंबर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि कि है कि उनके देश ने अपने चार नागरिकों को अफगानिस्तान से जमीन के रास्ते ‘तीसरे देश’ पहुंचाने में मदद की है। अमेरिका की अपने सैनिकों की युद्धग्रस्त देश से वापसी के बाद नागरिकों की निकासी का यह पहला प्रयास है।

अधिकारी ने सीएनएन से कहा, ‘‘ जब ये अमेरिकी नागरिक सीमा पार कर तीसरे देश में पहुंचे तब हमारे दूतावास से उनका अभिवादन किया।’’

यहां से प्रकाशित डॉन अखबार ने अपनी खबर में बताया कि अधिकारी ने उस देश की पहचान जाहिर नहीं की है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने अपने नागरिकों को निकालने में किया लेकिन जमीनी रास्ते के लिहाज से पाकिस्तान, अफगानिस्तान का सबसे करीबी देश है।

अधिकारी ने सोमवार को पुष्टि की कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद ये पहले चार अमेरिकी हैं जिनकी मदद हमने इस तरह से निकालने में की।

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत डॉ.असद मजीद खान ने डॉन को बताया, ‘‘हम नहीं जानते कि उन्होंने किस रास्ते का इस्तेमाल किया लेकिन हमें अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की सुविधा देने कोई समस्या नहीं है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान, अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों को निकालने में हर संभव मदद और सुविधा प्रदान कर रहा है।’’

राजदूत खान ने बताया कि अबतक नौ हजार से अधिक लोगों को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से निकाला गया है और इस्लामाबाद अब भी लोगों को निकालने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संपर्क में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US confirms repatriation of four civilians from Afghanistan to 'third country' after troop withdrawal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे