अमेरिकी तटरक्षक ने कहा- ‘टाइटन’ पनडुब्बी के मलबे में संभवत: ‘मानव अवशेष’ भी मिले हैं

By भाषा | Published: June 29, 2023 08:56 AM2023-06-29T08:56:14+5:302023-06-29T08:58:13+5:30

इस हादसे में पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मौत हो गई थी।

US Coast Guard says Human remains may have been found in the wreckage of the Titan submarine | अमेरिकी तटरक्षक ने कहा- ‘टाइटन’ पनडुब्बी के मलबे में संभवत: ‘मानव अवशेष’ भी मिले हैं

(फाइल फोटो)

Highlightsपनडुब्बी ‘टाइटन’ के मलबे में संभवतः मानव अवशेष भी बरामद किए गए हैं और अमेरिकी अधिकारी सबूत को देश वापस ला रहे हैं।‘टाइटैनिक’ जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई ‘टाइटन’ पनडुब्बी में पिछले सप्ताह अचानक विस्फोट हो गया था।

पोर्टलैंड (अमेरिका): पनडुब्बी ‘टाइटन’ के मलबे में संभवतः मानव अवशेष भी बरामद किए गए हैं और अमेरिकी अधिकारी सबूत को देश वापस ला रहे हैं। अमेरिका तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। ‘टाइटैनिक’ जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई ‘टाइटन’ पनडुब्बी में पिछले सप्ताह अचानक विस्फोट हो गया था। इस हादसे में पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मौत हो गई थी।

अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, ‘टाइटन’ पनडुब्बी से मलबा बुधवार को वापस लाया गया। सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में बंदरगाह पर मलबा वापस लाना जांच का अभिन्न हिस्सा है, क्योंकि जांच अधिकारी पनडुब्बी में विस्फोट की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। तटरक्षक बल ने बुधवार रात एक बयान में कहा उसने समुद्र तल से मलबा और सबूत बरामद किए हैं। इसमें संभवत: मानव अवशेष भी शामिल है।

अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बेहद दूर व गहराई से इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों को निकालने और संरक्षित करने के लिए समन्वित अंतरराष्ट्रीय तथा अंतर-एजेंसी के सहयोग का आभारी हूं।’’ न्यूबॉयर ने कहा कि साक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण है और इससे इस त्रासदी के उचित कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इससे पहले, कनाडाई तटरक्षक 22 फुट की पनडुब्बी के मुड़े हुए टुकड़े बुधवार को समुद्र से बाहर लेकर आए थे।

Web Title: US Coast Guard says Human remains may have been found in the wreckage of the Titan submarine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे