अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता बाइडन से भारत को कोविड-19 टीकों की छह करोड़ खुराक देने का आग्रह करेंगे

By भाषा | Updated: May 19, 2021 09:53 IST2021-05-19T09:53:28+5:302021-05-19T09:53:28+5:30

US civil rights leader will urge Biden to give 60 million doses of Kovid-19 vaccines to India | अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता बाइडन से भारत को कोविड-19 टीकों की छह करोड़ खुराक देने का आग्रह करेंगे

अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता बाइडन से भारत को कोविड-19 टीकों की छह करोड़ खुराक देने का आग्रह करेंगे

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 19 मई प्रख्यात अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता रेव जेसी एल जैक्सन ने राष्ट्रपति जो बाइडन से महामारी के सबसे बुरे प्रकोप से प्रभावित भारत को कोविड-19 टीकों की छह करोड़ खुराक जारी करने का आग्रह करेंगे।

एक सामुदायिक बयान के अनुसार, रेव जैक्सन बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रमुख भारतीय नेताओं के साथ बाइडन से अधिक मानवीय सहायता के लिए सार्वजनिक अपील करेंगे।

रेव जैक्सन ने एक बयान में कहा, "महामारी किसी एक देश के लिए नहीं, बल्कि समूची मानवता के लिए खतरा है। खतरे का सामना करने के लिए हमारी प्रतिक्रिया व्यापक होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि वह बाइडन से भारत को एस्ट्राजेनेका टीके की छह करोड़ खुराक देने का आग्रह करेंगे।

यूएस इंडिया फ्रेंडशिप काउंसिल के अध्यक्ष डॉ भरत बरई ने राष्ट्रपति से भारत को अति आवश्यक वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर और टोसीलिजुमैब की जल्द आपूर्ति करने का आग्रह किया।

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ मल्टीएथनिक फिजिशियन, यूएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय प्रभाकर ने एक बयान में बाइडन से संघीय अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन उत्पादन कानून लागू करने का आह्वान किया, जो अमेरिका में टीके के निर्माताओं को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।

प्रभाकर ने कहा, "हमें पहले भारत की रक्षा करने की जरूरत है, तभी अमेरिका और बाकी दुनिया की रक्षा हो सकती है।"

उन्होंने कम से कम छह करोड़ टीके भारत को देने का भी अनुरोध किया।

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के कुल 2,52,28,996 मामले हैं और 2,78,719 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33,53,765 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,15,96,512 लोग ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US civil rights leader will urge Biden to give 60 million doses of Kovid-19 vaccines to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे