अमेरिका ने एफबीआई के पूर्व अधिकारी के अपहरण व मौत के लिए ईरान को दोषी ठहराया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 23:49 IST2020-12-14T23:49:23+5:302020-12-14T23:49:23+5:30

US blames Iran for kidnapping and death of former FBI official | अमेरिका ने एफबीआई के पूर्व अधिकारी के अपहरण व मौत के लिए ईरान को दोषी ठहराया

अमेरिका ने एफबीआई के पूर्व अधिकारी के अपहरण व मौत के लिए ईरान को दोषी ठहराया

वाशिंगटन, 14 दिसंबर (एपी) ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी एजेंसी एफबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी रॉबर्ट लेविंसन के अपहरण एवं मौत के लिए सोमवार को पहली बार औपचारिक रूप से ईरान को दोषी ठहराया।

इसके साथ ही अमेरिका ने लेविंसन के अपहरण के लिए सार्वजनिक रूप से दो ईरानी खुफिया अधिकारियों की पहचान बतायी।

लेविंसन एक दशक से भी अधिक समय पहले रहस्यमय परिस्थितियों में ईरान में लापता हो गए थे। हालांकि अमेरिकी राजनयिक और जांचकर्ता लंबे समय से कहते रहे हैं कि उन्हें लगता है कि ईरानी सरकार के अधिकारियों ने उनका अपहरण किया था। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम चरण में सोमवार को स्पष्ट रूप से ईरान को दोषी बताया गया।

अमेरिकी अधिकारियों ने दो वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों के नाम लेने के साथ ही कहा कि ईरानी सरकार ने उस साजिश को मंजूरी दी थी जिसके तहत लेविंसन का अपहरण हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US blames Iran for kidnapping and death of former FBI official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे