अमेरिकी राजदूत ने कहा- चीन का आरोप निराधार है कि कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका उसकी छवि धूमिल कर रहा है
By भाषा | Updated: February 5, 2020 04:51 IST2020-02-05T04:51:12+5:302020-02-05T04:51:32+5:30
चीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यात्रा प्रतिबंध, राजनयिकों को हटाने जैसे कदम उठाकर अमेरिका अफरातफरी फैला रहा है। वायरस का प्रसार रोकने के लिए अमेरिका की ओर से कोई ठोस मदद नहीं की गयी।

अमेरिकी राजदूत ने कहा- चीन का आरोप निराधार है कि कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका उसकी छवि धूमिल कर रहा है
अमेरिका ने मंगलवार को चीन के इस आरोप को निराधार बताया कि घातक कोरोना वायरस को लेकर वह वैश्विक स्तर पर चीन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। भारत स्थित अमेरिकी राजदूत कैनेथ आई जस्टर ने कहा, ''मेरा मानना है कि यह बात गलत है। जब भी स्वास्थ्य को लेकर कोई संक्रमण फैलता है, अमेरिका की सबसे पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि वजह को रोका जाए और समस्या को समाप्त किया जाए।''
‘रक्षा प्रदर्शनी’ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जस्टर से चीन के इस आरोप को सवाल किया गया था। गौरतलब है कि चीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यात्रा प्रतिबंध, राजनयिकों को हटाने जैसे कदम उठाकर अमेरिका अफरातफरी फैला रहा है। वायरस का प्रसार रोकने के लिए अमेरिका की ओर से कोई ठोस मदद नहीं की गयी।
घातक वायरस सबसे पहले चीन में मध्य हुबेई प्रांत के वुहान में पकड़ में आया। यह भारत, अमेरिका और ब्रिटेन सहित 25 देशों में फैल गया है। अमेरिका ने चीन के सभी यात्रियों पर 14 दिन का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है चाहे वे किसी भी देश के हों।