अमेरिका: हवाई में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया
By भाषा | Updated: October 11, 2021 08:15 IST2021-10-11T08:15:49+5:302021-10-11T08:15:49+5:30

अमेरिका: हवाई में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया
हिलो (अमेरिका), 11 अक्टूबर (एपी) हवाई में बिग आईलैंड के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे द्वीप के निवासी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और भूकंप के झटके से घरों के अंदर सामान गिरने लगे।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने रविवार को बताया कि भूकंप करीब 17 किलोमीटर की गहराई में आया।
होनोलुलु में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।